देवघर: धनतेरस दिवाली के ठीक दो दिन पहले मनाई जाती है. मान्यता है कि धनतेरस में धातु से निर्मित वस्तु खरीदने से सालों भर माता लक्ष्मी की आशीर्वाद बनी रहती है. ऐसे में इस आधुनिक युग में लोग काफी आगे निकल चुके है, जहां बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामानों के अलावा सोने, चांदी, गाड़ी, फर्नीचर, जैसे वस्तुवों की खरीदारी करते है.
इसी कड़ी में देवघर के व्यवसायी इस दिन अच्छी कमाई कि उम्मीद रखते है. देवघर बाजार की बात करें तो लगभग 100 करोड़ की खरीददारी होती है. जिसमें 50 करोड़ रुपए के आसपास ऑटो मोबाइल और अन्य वस्तुओं पर भी 50 करोड़ रुपए की खरीददारी होती है. जिसकी तैयारी सभी शोरूम और दुकानदारों ने कर ली गई है.
ये भी देखें- लुईस मरांडी ने हेमंत सोरेन पर साधा निशाना, कहा- सीएम रहते हेमंत ने दुमका को छला
दुकानदार मायूस
धनतेरस के मौके पर तमाम लोग अमूमन कुछ ना कुछ खरीदारी करते नजर आते हैं और बाजार में भी खरीदारों की अच्छी खासी भीड़ नजर आती है. बावजूद, इसके दुकानदार के चेहरे पर खुशी नही दिखाई दे रही है. व्यापारियों की माने तो इस दिवाली भी देवघर के बाजार में करीब 100 करोड़ के कारोबार की उम्मीद है. जिसमे 50 फीसदी हिस्सेदारी ऑटो मोबाइल सेक्टर की रहेगी, जबकि 50 फीसदी हिस्सेदारी अन्य वस्तुओं की रहेगी.
ऑनलाइन बाजार का कब्जा
वहीं, इतने ग्रोथ वाली आकड़ो के बीच ऑनलाइन बाजार ने जो अपनी जगह बनाई है, उसमें बाजार की रौनक पर सीधा असर डाल दिया है. व्यपारियों के मुताबिक आज के दौर में बाजार का 40 फीसदी हिस्से पर ऑनलाइन मार्केट का कब्जा है. ऐसे में बाजार की चहल पहल और ग्राहकों की मौजूदगी के बावजूद दुकानदारों के भीतर मायूसी छाई हुई है.