गोड्डा/देवघर: 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कल्याण मंत्री लुइस मरांडी ने ऐतिहासिक गांधी मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. वहीं, श्रम मंत्री राज पलिवार ने मधुपुर के गांधी चौक पर झंडोत्तोलन किया. दोनों ने लोगों को आजादी की सालगिरह की बधाई दी.
मंत्री लुइस मरांडी ने झंडोत्तोलन के साथ ही परेड का निरीक्षण किया. परेड में कई स्कूलों के बच्चे और जिला पुलिस बल की टुकड़ियां शामिल हुईं. इस दौरान जिलेवासियों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि राज्य का विकास तेज गति से हो रहा है. इसी क्रम में उन्होंने खास तौर पर जिले में बहने वाले विकास योजनाओं को गिनाया. उन्होंने समाज कल्याण से जुड़ी योजनाओं का उल्लेख प्राथमिकता से करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी जल्द ही सुधार दिखेगा. इसके लिए उच्च विद्यालयों में शिक्षकों की बहाली की जा रही है.
उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ सेवाओं में सुधार के लिए जिले में सौ बेड वाले हॉस्पिटल बनाने की स्वीकृति मिल गई है. जल्द ही चिकित्सकों की कमी को भी दूर कर लिया जाएगा. इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी और उनके परिजनों को मंत्री लुइस मरांडी द्वारा सम्मानित किया गया. साथ ही कुछ नवनियुक्त चौकीदार समेत अन्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए.
वहीं श्रम मंत्री राज पलिवार ने मधुपुर में झंडोत्तोलन किया और परेड को सलामी दी. उन्होंने देश और दुनिया में अमन शांति की कामना करते हुए लोगों को राष्ट्रीय पर्व को उत्साह और जश्न के साथ मनाने का संदेश दिया.