ETV Bharat / state

देवघर की गृहिणियों को जल्द ही रसोई गैस सिलेंडर रिफिलिंग के झंझट से मिलेगी मुक्ति, जून 2023 तक घर-घर पाइप के माध्यम से होगी आपूर्ति - झारखंड न्यूज

जून 2023 तक देवघर में सिटी गैस परियोजना के तहत घर-घर पाइप के माध्यम से रसोई गैस की आपूर्ति शुरू की (LPG Will Supplied Door To Door Through Pipe) जाएगी. इसके लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड युद्द स्तर पर काम कर रहा है.

LPG Will Supplied Door To Door Through Pipe
LPG Will Supplied Door To Door Through Pipe
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 5:28 PM IST

देवघर: देवघर की गृहिणियों को जल्द ही रसोई गैस सिलेंडर रिफिलिंग के झंझट से छूटकारा मिलने वाला है. सिटी गैस परियोजना के तहत घर-घर पाइप के माध्यम से रसोई गैस की आपूर्ति शुरू की (LPG Will Supplied Door To Door Through Pipe) जाएगी. इसके लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड युद्द स्तर पर काम कर रहा है.

ये भी पढे़ं-देवघर एम्स और आईओसीएल के बीच हुआ MOU, सीएसआर के तहत मिला अत्याधुनिक एंबुलेंस

जून 2023 तक देवघर में शुरू होगी योजनाः जून 2023 तक देवघर और उसके डेढ़ साल बाद मधुपुर में सेवा चालू करने की योजना है. इसके लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चालू होने वाली है. आईओसीएल के कर्मी घर-घर जाकर इच्छुक लोगों का फॉर्म भरकर रजिस्ट्रेशन करेंगे. गैस कनेक्शन के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट (Security Deposit For Gas Connection) के तौर पर 6 हजार रुपए देने होंगे. सेवा शुरू करने के लिए घरों में मीटर लगाए जाएंगे.

पहले चरण में 38,000 लोगों को कनेक्शन देने का लक्ष्यः पहले चरण में 38,000 लोगों को कनेक्शन देने का टारगेट है. पाइप लाइन से गैस आपूर्ति के लिए देवघर में इसी साल दिसंबर तक एक सीएनजी रिटेल आउटलेट (CNG Retail Outlet) खुल जाएगा. वहीं, मार्च तक तीन अन्य सीएनजी स्टेशन देवघर में खुलेंगे. मधुपुर में अप्रैल तक सीएनजी स्टेशन खुलने की संभावना है.

तय समय पर सेवा शुरू होगीः इस संबंध में आइओसीएल (Indian Oil Corporation Limited) के सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट के कार्यकारी निदेशक एसके झा ने बताया कि बाबा नगरी देवघर में घर-घर गैस पहुंचाने की योजना पर प्राथमिकता के आधार पर काम चल रहा है. इसे जून 2023 तक चालू करने की योजना है. इससे गृहिणियों को काफी सुविधा मिलेगी. यह सुरक्षित होने के साथ-साथ बार-बार रिफिलिंग की समस्या से भी निजात दिलाएगा. उन्होंने कहा कि काम में किसी प्रकार की बाधा नहीं है. तय समय पर सेवा शुरू कर दी जाएगाी. देवघर में जितने लोग कनेक्शन लेना चाहेंगे, उतने लोगों को कनेक्शन दिया जाएगा.

गृहिणियों को होगी सहूलियतः इस संबंध में देवघर के बरमसिया की रहने वाली गृहिणी पूनम प्रकाश ने बताया कि पाइप लाइन से गैस की सप्लाई शुरू होने से महिलाओं को काफी सुविधा होगी. अभी सिलेंडर खत्म हो जाने पर नंबर लगाकर इंतजार करना पड़ता है. कई बार सिलेंडर रिफिलिंग में समय लग जाता हैं. इस दौरान किचन के काम में परेशानी होती है. वैकल्पिक व्यवस्था रखनी पड़ती है,लेकिन यह सभी के लिए संभव नहीं है. ऐसे में घर-घर पाइप लाइन से गैस की आपूर्ति काफी सुविधाजनक होगी.

देवघर: देवघर की गृहिणियों को जल्द ही रसोई गैस सिलेंडर रिफिलिंग के झंझट से छूटकारा मिलने वाला है. सिटी गैस परियोजना के तहत घर-घर पाइप के माध्यम से रसोई गैस की आपूर्ति शुरू की (LPG Will Supplied Door To Door Through Pipe) जाएगी. इसके लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड युद्द स्तर पर काम कर रहा है.

ये भी पढे़ं-देवघर एम्स और आईओसीएल के बीच हुआ MOU, सीएसआर के तहत मिला अत्याधुनिक एंबुलेंस

जून 2023 तक देवघर में शुरू होगी योजनाः जून 2023 तक देवघर और उसके डेढ़ साल बाद मधुपुर में सेवा चालू करने की योजना है. इसके लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चालू होने वाली है. आईओसीएल के कर्मी घर-घर जाकर इच्छुक लोगों का फॉर्म भरकर रजिस्ट्रेशन करेंगे. गैस कनेक्शन के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट (Security Deposit For Gas Connection) के तौर पर 6 हजार रुपए देने होंगे. सेवा शुरू करने के लिए घरों में मीटर लगाए जाएंगे.

पहले चरण में 38,000 लोगों को कनेक्शन देने का लक्ष्यः पहले चरण में 38,000 लोगों को कनेक्शन देने का टारगेट है. पाइप लाइन से गैस आपूर्ति के लिए देवघर में इसी साल दिसंबर तक एक सीएनजी रिटेल आउटलेट (CNG Retail Outlet) खुल जाएगा. वहीं, मार्च तक तीन अन्य सीएनजी स्टेशन देवघर में खुलेंगे. मधुपुर में अप्रैल तक सीएनजी स्टेशन खुलने की संभावना है.

तय समय पर सेवा शुरू होगीः इस संबंध में आइओसीएल (Indian Oil Corporation Limited) के सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट के कार्यकारी निदेशक एसके झा ने बताया कि बाबा नगरी देवघर में घर-घर गैस पहुंचाने की योजना पर प्राथमिकता के आधार पर काम चल रहा है. इसे जून 2023 तक चालू करने की योजना है. इससे गृहिणियों को काफी सुविधा मिलेगी. यह सुरक्षित होने के साथ-साथ बार-बार रिफिलिंग की समस्या से भी निजात दिलाएगा. उन्होंने कहा कि काम में किसी प्रकार की बाधा नहीं है. तय समय पर सेवा शुरू कर दी जाएगाी. देवघर में जितने लोग कनेक्शन लेना चाहेंगे, उतने लोगों को कनेक्शन दिया जाएगा.

गृहिणियों को होगी सहूलियतः इस संबंध में देवघर के बरमसिया की रहने वाली गृहिणी पूनम प्रकाश ने बताया कि पाइप लाइन से गैस की सप्लाई शुरू होने से महिलाओं को काफी सुविधा होगी. अभी सिलेंडर खत्म हो जाने पर नंबर लगाकर इंतजार करना पड़ता है. कई बार सिलेंडर रिफिलिंग में समय लग जाता हैं. इस दौरान किचन के काम में परेशानी होती है. वैकल्पिक व्यवस्था रखनी पड़ती है,लेकिन यह सभी के लिए संभव नहीं है. ऐसे में घर-घर पाइप लाइन से गैस की आपूर्ति काफी सुविधाजनक होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.