देवघर: तालझारी थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर से गिरकर एक व्यक्ति घायल हो गया था. जिसे पुलिस इलाज के लिये तालझारी स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले गई. जहां से परिजनों ने बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल देवघर पहुंचाया. जहां पर ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने मनोज कुमार राय (27) को मृत घोषित (overturning of tractor Laborer died) कर दिया.
यह भी पढ़ें: गुमला में ट्रैक्टर से गिरकर मजदूर की मौत, एक की हालत गंभीर
इसके बाद डॉक्टर ने बैद्यनाथ धाम ओपी के पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया. पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. जहां पर उसका पोस्टमार्टम किया गया और शव को परिजनों के हाथ सौंप दिया गया.
घटना के संबंध में परिजन देव कुमार राय ने बताया कि मनोज कुमार राय और वो दोनों एक साथ मजदूरी का काम करते थे. वह रोज की तरह ट्रैक्टर से मजदूरी का काम करने के लिए निकले थे. जिसके बाद तालझारी मोड़ पर ही ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और जमीन पर पलट गया. जिससे मनोज कुमार राय को गंभीर चोट आई. इस हादसे में वो बाल- बाल बच गया. जब मैंने उनको देखा तो उठाने की कोशिश की. लेकिन वह बेहोश अवस्था में थे.
जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें निजी तालझारी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां पर उनका डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. वहां के डॉक्टर ने मनोज को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.