मधुपुर, देवघर: जिले के मधुपुर में झारखंड प्रदेश के श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया, जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने का मंत्र दिया. मंत्री ने संथाल परगना के तीनों सीट पर भाजपा के प्रत्याशी के जीत का दावा किया.
मंत्री राज पलिवार ने कहा कि संथाल परगना के तीनों सीट पर भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए बैठक किया गया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रदेश के एक एक घरों में जाकर राज्य और देश की भाजपा सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताने को कहा, साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी के संकल्प पत्र की भी जानकारी लोगों तक पहुंचाने की अपील की.
श्रम मंत्री ने लोगों से विकास के लिए एक बार फिर से पीएम मोदी की सरकार बनाने की अपील की, साथ ही उन्होंने दावा किया कि देश का विकास बीजेपी सरकार के अलावा संभव नहीं है.