देवघरः खेल प्रतिभा को निखारने के उद्येश्य से देवघर नगर निगम ने शहर के बीचो-बीच स्थित केकेएन स्टेडियम और इनडोर स्टेडियम के जीर्णोद्धार का निर्णय लिया है. नगर निगम के प्रशासक शैलेंद्र कुमार लाल की मानें तो इनडोर स्टेडियम की मरम्मती और जीर्णोद्धार के लिए 35 लाख रुपये स्वीकृत किये गए हैं, जो पर्यटन विभाग से राशि उपलब्ध कराई गई है.
अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी
वहीं नगर स्टेडियम में भी लगभग 90 लाख रुपए की लागत से ट्रैक एंड फील्ड के साथ अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए 14 फायनांस से राशि उपलब्ध है. नगर प्रशासक की मानें तो जल्द ही इनडोर और केकेएन स्टेडियम नए लुक में नजर आएंगे. कोरोना काल के बाद दोनों ही जगह खिलाड़ियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.
और पढ़ें- मानसून सत्र: विधायक समरीलाल अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सरकार से करेंगे सवाल
बहरहाल, इनडोर स्टेडियम और केकेएन स्टेडियम की जीर्णोद्धार और सुविधाओं में इजाफे की खबर से खेल प्रेमियों में काफी उत्साह है. खिलाड़ी बताते हैं कि इनडोर स्टेडियम में मरम्मती नहीं होने के कारण स्टेडियम में बारिश का पानी गिरता है. जिला प्रशाशन की पहल से स्टेडियम में सुविधाओं के साथ जीर्णोद्धार की खबर से काफी हर्ष है.