देवघर: वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर आज भी लोग डर में है. सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन के मुताबिक एहतियात बरत रहे हैं. ऐसे में कोरोना जांच भी एक बड़ी समस्या है. समय पर जांच रिपोर्ट उपलब्ध नहीं हो पाती है.
देश के सभी राज्यों में ICMR दिल्ली की तरफ से लैब की स्थापना की जा रही है. झारखंड में देवघर जिले को लैब के लिए चुना गया है. अब यहां RTPCR जांच लैब की स्थापना की जा रही है. पुराने टीबी अस्पताल के ठीक पीछे पुराने एमआरटी सेंटर में सभी उपकरणों को इंस्टॉल किया जा रहा है.
इसे भी पढे़ें-यहां पढ़ें कोविड-19 से जुड़ी देशभर की प्रमुख खबरें
जल्द मिलेगी कोरोना जांच रिपोर्ट
जानकारी के मुताबिक आगामी सप्ताह में इसकी जांच प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. अब कोरोना जांच के लिए स्वाब बाहर नहीं भेजा जाएगा. साथ ही रिपोर्ट भी जल्द उपलब्ध कराई जाएगी. कुल मिलाकर कोरोना जांच के लिए अब लंबे समय तक रिपोर्ट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. जल्द और सटीक जांच रिपोर्ट लोगों को उपलब्ध हो पाएगा.