देवघर: जिले के सारठ प्रखंड अंतर्गत बभनगामा क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूरों के साथ स्थानीय लोगों की ओर से मारपीट का मामला सामने आया है. विरोध में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे सभी 35 मजदूरों ने भूख हड़ताल कर दी है.
क्वॉरेंटाइन अवधि समाप्त
मजदूरों की मांग है कि सभी मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की जाए. साथ ही उन्हें इस सेंटर से सुरक्षित घर जाने की अनुमति दी जाय. उनका कहना है कि सभी 35 लोगों की 14 दिनों की क्वॉरेंटाइन अवधि समाप्त हो चुकी है, लेकिन अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं आयी है. इस वजह से उन्हें घर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.
ये भी पढ़ें-रामगढ़ः भैरवी और दामोदर नदी का पानी हुआ स्वच्छ, लॉकडाउन बना वरदान
कार्रवाई का आश्वासन
भूख हड़ताल की सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सेंटर पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया. उसके बाद मजदूरों ने भूख हड़ताल खत्म कर दी. सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर की सुरक्षा का जिम्मा स्थानीय पुलिस प्रशासन का होता है. सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती भी होती है. बाबजूद इसके इस तरह खुलेआम मजदूरों के साथ मारपीट की घटना कई सवाल खड़े करती है.