देवघर: जिले में पहली बार गणतंत्र दिवस के पैरेड में सरकारी स्कूल के बच्चे शामिल होंगे. इससे पहले मंगलवार को देवघर क्रिकेट स्टेडियम में गणतंत्र दिवस को लेकर उपायुक्त ने तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल किया. इस बार का गणतंत्र दिवस देवघर में कई मायनों में ऐतिहासिक होने जा रहा है. सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस एक ही दिन होने के कारण इस बार गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में स्कूली बच्चियों का दबदबा हर क्षेत्र में देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Republic Day 2023: इस साल गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार केवल 'मेड इन इंडिया' हथियारों का होगा प्रदर्शन
इस साल देवघर में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम नारी सशक्तिकरण पर आधारित होगा. मंगलवार को जिला उपायुक्त ने मुख्य समारोह में होने वाले परेड के अंतिम अभ्यास और अन्य तैयारियों का निरीक्षण किया. जिला प्रशासन ने नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए गणतंत्र दिवस समारोह में कई सरकारी स्कूलों की बच्चियां द्वारा परेड और बैगपाइपर बैंड बजाने का फैसला लिया है.
गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह स्थानीय नगर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. जहां झारखंड के पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा. मंगलवार को झंडोत्तोलन समारोह के मॉकड्रिल के मौके पर बोलते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि इस बार सरकारी स्कूल की बच्चियों को काफी ट्रेंड कर परेड और बैंड में शामिल किया गया है. 8 में से 4 परेड की टुकड़ी बच्चियों की होगी. इसके अलावा एक एनसीसी और 3 जिला पुलिस बल की होगी. इस मौके पर स्कूली बच्चियों द्वारा कई कार्यक्रम और झांकी भी निकाली जाएगी. उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस होने के कारण जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है.
वहीं, जिले के एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि गणतंत्र दिवस, सरस्वती पूजा और बाबा मंदिर में बाबा को तिलक चढ़ाने के लिए मिथिलांचल वासियों की उमड़ने वाली भीड़ की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी के साथ सभी संभावित जगहों पर मंगलवार की शाम से कर दी जाएगी. वहीं असामाजिक तत्वों पर सादे लिबास में पुलिस की पैनी नजर रहेगी. पहली बार ऐसा मौका है जब एक निजी स्कूल के बैंड की जगह पर सरकारी स्कूल की बच्चियों द्वारा बैंड बजाया जाएगा. इससे पहले प्राइवेट स्कूल के बच्चे परेड में बैंड बजाया करते थे.