देवघरः सीएजी रिपोर्ट के अनुसार एनडीए की सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार पर पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि सीएजी ने पर्दाफाश किया है कि मोदी सरकार में 7 घोटाले हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्री और अधिकारी धांधली कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः जानिए आखिर क्यों फुरकान अंसानी ने कहा उनके पूर्वज थे यादव, भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति पर भी कही बड़ी बात
उन्होंने कहा कि भारतमाला प्रोजेक्ट की बिडिंग प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा किया गया है. जिसको बनाने की लागत 100% बढ़ गई है. द्वारका एक्सप्रेस-वे में भारी धांधली, सड़क बनाने की क़ीमत 18 करोड़ प्रति किलोमीटर से 250 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर पहुंच गई.
आयुष्मान भारत में मृत लोगों को जीवित दिखा कर भुगतान और एक ही नंबर से 7.5 लाख लाभार्थियों के जुड़े होने का फर्जीवाड़ा किया गया है. अयोध्या डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में ठेकेदारों के गल्ले में अनुचित लाभ पहुंचाने को लेकर घोटाला किया गया है. टोल नियमों का उल्लंघन हुआ है. एनएचएआई ने गलत तरीके से यात्रियों से 132 करोड़ रुपये वसूले हैं.
एचएएल पर विमान इंजन की डिजाइन प्रोडक्शन में खामियों का गंभीर आरोप है, जिससे 159 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. ग्रामीण विकास मंत्रालय ने वृद्ध, विकलांग और विधवा पेंशन योजनाओं का पैसा अन्य योजनाओं के प्रचार में खर्च कर दिया है. आगे उन्होंने कहा कि जिस झूठी ईमानदार छवि का गला फाड़-फाड़ कर प्रधानमंत्री दंभ भरते हैं, वो ध्वस्त हो चुकी है. मोदी सरकार में घोटाले ही घोटाले हुए हैं और अब पूरा सच देश के सामने आ रहा है. लोग नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार के बारे में बात करने लगे हैं.