देवघर: जिले के बाबा मंदिर में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास अहले सुबह पहुंचे. इस दौरान बाबा मंदिर पुरोहितों की ओर से मंत्रोचार और विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कराई गई, जहां देवघर जिला के दर्जनों बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- रांचीः नगर निगम की लापरवाही दे रही मौत को दावत, खुले नालों की कोई ठोस व्यवस्था नहीं
पूजा अर्चना के बाद उन्होंने कहा कि वे देश और राज्य की काफी चिंता करते है. उन्होंने देश और राज्य की जनता की सुख समृद्धि और शांति के लिए बाबा भोले से कामना की.