देवघरः धार्मिक नगरी के साथ-साथ देवघर जिला सांस्कृतिक राजधानी भी है. ऐसे में नववर्ष के जश्न को लेकर बिहार, झारखंड, बंगाल सहित कई राज्यों से लोग देवघर पंहुचते हैं. देवघर-बिहार से सटा सीमावर्ती क्षेत्र है और बिहार में शराबबंदी रहने के कारण अवैध शराब की तस्करी को लेकर उत्पाद विभाग को कई शिकायतें मिलती रहती हैं, जिसको लेकर जिला पुलिस प्रशासन और उत्पाद विभाग की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि किसी भी तरह से अवैध शराब की तस्करी नहीं होने पाए.
इसे भी पढ़ें- CID पर बढ़ा लोगों का भरोसा, प्रोफेसनल जांच एजेंसी बनाएंगे: एडीजी
अवैध शराब पर लगाम लगाने के लिए अभियान
उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक कांग्रेस कुमार ने दल-बल के साथ बिहार से सटी सीमा दर्दमारा बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया और बिहार से आने और देवघर से जाने वाले सभी वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि अवैध शराब कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है, जिससे लोगों को नकली शराब से बचाया जा सके. नववर्ष के जश्न में उत्पाद विभाग की ओर से पूरी तैयारी की गई है. ताकि नकली शराब पर लगाम लग सके और सरकार को मिलने वाले राजस्व में बढ़ोतरी हो सके.