ETV Bharat / state

देवघरः हर और हरी की मिलन स्थली 'हरिलाजोरी', स्थापित किया गया शिवलिंग

author img

By

Published : Jul 26, 2020, 4:32 PM IST

Updated : Jul 26, 2020, 10:11 PM IST

देवघर में शिवलिंग को स्थापित करने के साथ ही हरिलाजोरी जगह की भी स्थापना हुई थी. दरअसल, भगवान विष्णु ने छल कर रावण से शिवलिंग को हासिल कर लिया. इस दौरान हरि और हर का मिलन होने के कारण हरिलाजोरी जगह की स्थापना हुई.

harilajori place.
हरिलाजोरी जगह की स्थापना.

देवघरः जिले में शिवलिंग को स्थापित करने के साथ ही हरिलाजोरी जगह की भी स्थापना हुई थी. दरअसल, रावण जब कठिन तपस्या कर शिवलिंग को लेकर लंका जा रहा था. इसी हर्तकीवन यानी हरिलाजोरी में ही देवताओं ने भगवान विष्णु को चरवाहे के रूप में भेजा था, जिसके बाद रावण से छल कर शिवलिंग को देवताओं ने प्राप्त कर लिया था. वहीं, हरिलाजोरी में ही भगवान विष्णु और शिव का मिलन हुआ था, इसलिए इसे हरि और हर के मिलन स्थल के रूप में जाना जाता है और इस जगह का नाम हरिलाजोरी पड़ा.

हरिलाजोरी जगह की स्थापना.

हरि और हर का मिलन 'हरिलाजोरी'
पौराणिक कथाओं के अनुसार रावण ने घोर तप कर वरदान स्वरूप शिवलिंग को लंका लेकर जा रहा था. इस दौरान देवताओं ने भगवान विष्णु को चरवाहे के रूप में भेजा, जिसके बाद छल स्वरूप विष्णु ने रावण से शिवलिंग ले लिया. कहा जाता है कि जब भगवान विष्णु ने चरवाहे का रूप लेकर शिवलिंग को पकड़ा तो इस दौरान हरि और हर का मिलन हो रहा था. कथाओं में यह वर्णित है कि रावण जिस झोले में शिवलिंग को लेकर जा रहा था, विष्णु रूपी चरवाहे ने शिवलिंग को बाबा नगरी में स्थापित कर दिया, लेकिन खाली झोले को एक हरला के पेड़ पर टांग दिया और वह पेड़ उसी समय झुक गया और शिवलिंग निकल आया, जिसे शंभुलिंग कहा जाता है. यहां विष्णु भगवान मानव रूप में आए और शिव को हाथों में थामा, इसलिए इसे हरि और हर का मिलन स्थल कहा जाता है और आज भी यहां भगवान विष्णु की चरण पादुका मौजूद है.

इसे भी पढ़ें- गर्भवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टर्स और स्टाफ प्रसव पीड़ा में तड़पता छोड़ भागे

सावन के महीने में पूजा अर्चना
हरिलाजोरी शांत और मनोरम है और यह बाबा मंदिर से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. जब भक्त बाबा मंदिर आते है तो इस जगह भी जरूर जाते है, लेकिन यहां भीड़ स्थानीय लोगों की होती है. स्थानीय इस जगह की मान्यताओं को जानते है. खासकर सावन के महीने में पूजा अर्चना करने जरूर जाते है.

पौराणिक कहानियों का प्रमाण
देवघर एक ऐसी धार्मिक नगरी है, जहां सभी पौराणिक कहानियों का प्रमाण मिलता है. हरिलाजोरी भी एक ऐसा स्थान है, जहां हरि और हर के मीलन का प्रमाण मिलता है, जहां एक पत्थर का शिवलिंग स्थापित किया गया है, जिसकी लोग पूजा अर्चना करते है. इस समय कोरोना संक्रमण के कारण इस मंदिर में भी भक्तों के प्रवेश पर रोक है, जिस कारण भक्तों से गुलजार रहने वाला हरिलाजोरी मंदिर में सन्नाटा पसरा है.

देवघरः जिले में शिवलिंग को स्थापित करने के साथ ही हरिलाजोरी जगह की भी स्थापना हुई थी. दरअसल, रावण जब कठिन तपस्या कर शिवलिंग को लेकर लंका जा रहा था. इसी हर्तकीवन यानी हरिलाजोरी में ही देवताओं ने भगवान विष्णु को चरवाहे के रूप में भेजा था, जिसके बाद रावण से छल कर शिवलिंग को देवताओं ने प्राप्त कर लिया था. वहीं, हरिलाजोरी में ही भगवान विष्णु और शिव का मिलन हुआ था, इसलिए इसे हरि और हर के मिलन स्थल के रूप में जाना जाता है और इस जगह का नाम हरिलाजोरी पड़ा.

हरिलाजोरी जगह की स्थापना.

हरि और हर का मिलन 'हरिलाजोरी'
पौराणिक कथाओं के अनुसार रावण ने घोर तप कर वरदान स्वरूप शिवलिंग को लंका लेकर जा रहा था. इस दौरान देवताओं ने भगवान विष्णु को चरवाहे के रूप में भेजा, जिसके बाद छल स्वरूप विष्णु ने रावण से शिवलिंग ले लिया. कहा जाता है कि जब भगवान विष्णु ने चरवाहे का रूप लेकर शिवलिंग को पकड़ा तो इस दौरान हरि और हर का मिलन हो रहा था. कथाओं में यह वर्णित है कि रावण जिस झोले में शिवलिंग को लेकर जा रहा था, विष्णु रूपी चरवाहे ने शिवलिंग को बाबा नगरी में स्थापित कर दिया, लेकिन खाली झोले को एक हरला के पेड़ पर टांग दिया और वह पेड़ उसी समय झुक गया और शिवलिंग निकल आया, जिसे शंभुलिंग कहा जाता है. यहां विष्णु भगवान मानव रूप में आए और शिव को हाथों में थामा, इसलिए इसे हरि और हर का मिलन स्थल कहा जाता है और आज भी यहां भगवान विष्णु की चरण पादुका मौजूद है.

इसे भी पढ़ें- गर्भवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टर्स और स्टाफ प्रसव पीड़ा में तड़पता छोड़ भागे

सावन के महीने में पूजा अर्चना
हरिलाजोरी शांत और मनोरम है और यह बाबा मंदिर से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. जब भक्त बाबा मंदिर आते है तो इस जगह भी जरूर जाते है, लेकिन यहां भीड़ स्थानीय लोगों की होती है. स्थानीय इस जगह की मान्यताओं को जानते है. खासकर सावन के महीने में पूजा अर्चना करने जरूर जाते है.

पौराणिक कहानियों का प्रमाण
देवघर एक ऐसी धार्मिक नगरी है, जहां सभी पौराणिक कहानियों का प्रमाण मिलता है. हरिलाजोरी भी एक ऐसा स्थान है, जहां हरि और हर के मीलन का प्रमाण मिलता है, जहां एक पत्थर का शिवलिंग स्थापित किया गया है, जिसकी लोग पूजा अर्चना करते है. इस समय कोरोना संक्रमण के कारण इस मंदिर में भी भक्तों के प्रवेश पर रोक है, जिस कारण भक्तों से गुलजार रहने वाला हरिलाजोरी मंदिर में सन्नाटा पसरा है.

Last Updated : Jul 26, 2020, 10:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.