देवघर: बालू माफियाओं से सांठगांठ के आरोप की वजह से निलंबित चल रहे बिहार के आईपीएस अधिकारी राकेश कुमार दुबे के जसीडीह स्थित पैतृक आवास समेत चार ठिकानों पर इकोनॉमिक ऑफेंस यूनिट ( EOW) की टीम ने छापेमारी की. अवैध बालू खनन (Illegal Sand Mining) मामले को लेकर उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें- पुलिस के हत्थे चढ़े अमन साव गिरोह के चार शातिर अपराधी, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी योजना
राकेश कुमार दुबे के 4 ठिकानों पर रेड
अवैध बालू खनन मामले में बिहार इकोनॉमिक ऑफेंस यूनिट ने राकेश कुमार दुबे के झारखंड के दो ठिकानों जसीडीह स्थित पैतृक गांव सिमरिया और जसीडीह बाजार स्थित सचिन रेसीडेंसी होटल में छापेमारी की है. इसके अलावे उनके बिहार स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी की गई.
कई दस्तावेजों की जांच
बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान निलंबित अधिकारी के बैंक खाते, शेयर, बीमा, आयकर रिटर्न, चल-अचल संपत्ति से जुड़े दस्तावेज की पड़ताल की गई. बिहार ईओयू के एडीजी नैयर हसनैन खान की माने तो उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है और कोर्ट से सर्च वारंट लेकर उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई. हालांकि छापेमारी के दौरान ईओयू को क्या क्या मिला है इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि बिहार में अवैध बालू खनन मामले में जुलाई में 41 पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निलंबित किया गया था. भोजपुर के तत्कालीन एसपी राकेश कुमार दुबे और औरंगाबाद के तत्कालीन एसपी सुधीर कुमार पोरिका को हटाया गया था. आर्थिक अपराध इकाई बालू के अवैध धंधे से अकूत संपत्ति बनाने वाले अधिकारियों के खिलाफ जांच कर रही है. ईओयू ने इससे पहले आरा और पालीगंज के निलंबित एसडीपीओ, रोहतास और डेहरी के एसडीओ और एक एमवीआई के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस मामले में राकेश दुबे पहले आईपीएस अधिकारी हैं, जिनके घर पर छापा मारा गया.