ETV Bharat / state

स्ट्रीट वेडरों ने देवघर की सड़कों पर किया अतिक्रमण, प्रशासन की सारी कोशिश नाकाम - निगम प्रशासन कर रहा नियमों की अनदेखी

देवघर में सड़कों पर अतिक्रमण होने के कारण आम लोगों के साथ-साथ श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बाबा मंदिर के आस पास स्ट्रीट वेंडर और स्थानीय दुकानदारों ने आधी सड़क पर अतिक्रमण जमा लिया है. जिससे सड़कों पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है.

encroachment-of-vendors-on-roads-near-baba-temple-in-deoghar
देवघर में अतिक्रमण
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 10:35 PM IST

देवघर: शहर के कई सड़कों पर आए दिन जाम को लेकर लोग परेशान रहते हैं. देवघर के बड़ा बाजार के टावर चौक से लेकर बाबा मंदिर के आसपास के इलाकों में स्ट्रीट वेंडर और स्थानीय दुकानदारों ने आधी सड़कों पर अतिक्रमण कर लिया है. ऐसे में देवघर आने वाले श्रद्धालुओं और आम लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. आए दिन सड़कों पर जाम लगा रहता है. अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम प्रशासन स्ट्रीट वेंडरों के खिलाफ अभियान भी चलाता है, लेकिन नतीजा सिफर रहता है.

देखें स्पेशल स्टोरी



स्थानीय लोग बताते हैं कि टावर चौक से आजाद चौक होते हुए बाबा मंदिर तक हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है, स्ट्रीट वेंडरों और स्थानीय दुकानदारों ने आधी सड़कों पर अतिक्रमण कर लिया है, इस सड़क से ई-रिक्शा, रिक्शा के अलावा अन्य गाड़ियां भी गुजरती हैं, सड़कों पर अतिक्रमण होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे लोगों को परेशानी होती है. ऐसे में अब स्थानीय लोग निगम प्रशासन से सड़कों से अतिक्रमण हटाने की मांग कर रहे हैं, ताकि बाहर से आए श्रद्धालु हो या स्थानीय लोग उन्हें जाम का सामना ना करना पड़े.

निगम प्रशासन कर रहा नियमों की अनदेखी
देवघर के स्ट्रीट वेंडर संघ के अध्यक्ष बताते हैं कि सरकार के नियमों को अब तक निगम प्रशासन ने धरातल पर नहीं उतारा है, कई बार निगम प्रशासन के साथ बैठक कर स्ट्रीट वेंडरों की व्यवस्था को लेकर आश्वासन जरूर मिलता है, लेकिन धरातल पर नहीं उतारा जाता है, ऐसे में स्ट्रीट वेंडरों का कोई स्थायी मार्केट नहीं रहने के कारण मजबूरन लोगों को सड़कों पर दुकान लगाकर रोजी रोटी चलानी पड़ती है, उनके रोजी रोटी को लेकर कई बार दिशा निर्देश भी तय किया गया, लेकिन अब तक अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है.

इसे भी पढे़ं: अधर में अटकी त्रिकुट जलाशय योजना, वर्ष 2015 में हुआ था शिलान्यास


कई बार हटाया गया अतिक्रमण
शहर में अतिक्रमण को लेकर निगम प्रशासन ने विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर अभियान चलाकर सड़कों से अतिक्रमण भी हटवाया, लेकिन नतीजा सिफर रहा है. निगम प्रशासन के मौके से जाते ही लोग दोबारा उसी स्थान पर अतिक्रमण कर दुकान लगाते हैं, जिससे जाम की स्थित बनी रहती है. इसका खामियाजा बाबा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं और आम लोगों को भुगतना पड़ता है.

देवघर: शहर के कई सड़कों पर आए दिन जाम को लेकर लोग परेशान रहते हैं. देवघर के बड़ा बाजार के टावर चौक से लेकर बाबा मंदिर के आसपास के इलाकों में स्ट्रीट वेंडर और स्थानीय दुकानदारों ने आधी सड़कों पर अतिक्रमण कर लिया है. ऐसे में देवघर आने वाले श्रद्धालुओं और आम लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. आए दिन सड़कों पर जाम लगा रहता है. अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम प्रशासन स्ट्रीट वेंडरों के खिलाफ अभियान भी चलाता है, लेकिन नतीजा सिफर रहता है.

देखें स्पेशल स्टोरी



स्थानीय लोग बताते हैं कि टावर चौक से आजाद चौक होते हुए बाबा मंदिर तक हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है, स्ट्रीट वेंडरों और स्थानीय दुकानदारों ने आधी सड़कों पर अतिक्रमण कर लिया है, इस सड़क से ई-रिक्शा, रिक्शा के अलावा अन्य गाड़ियां भी गुजरती हैं, सड़कों पर अतिक्रमण होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे लोगों को परेशानी होती है. ऐसे में अब स्थानीय लोग निगम प्रशासन से सड़कों से अतिक्रमण हटाने की मांग कर रहे हैं, ताकि बाहर से आए श्रद्धालु हो या स्थानीय लोग उन्हें जाम का सामना ना करना पड़े.

निगम प्रशासन कर रहा नियमों की अनदेखी
देवघर के स्ट्रीट वेंडर संघ के अध्यक्ष बताते हैं कि सरकार के नियमों को अब तक निगम प्रशासन ने धरातल पर नहीं उतारा है, कई बार निगम प्रशासन के साथ बैठक कर स्ट्रीट वेंडरों की व्यवस्था को लेकर आश्वासन जरूर मिलता है, लेकिन धरातल पर नहीं उतारा जाता है, ऐसे में स्ट्रीट वेंडरों का कोई स्थायी मार्केट नहीं रहने के कारण मजबूरन लोगों को सड़कों पर दुकान लगाकर रोजी रोटी चलानी पड़ती है, उनके रोजी रोटी को लेकर कई बार दिशा निर्देश भी तय किया गया, लेकिन अब तक अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है.

इसे भी पढे़ं: अधर में अटकी त्रिकुट जलाशय योजना, वर्ष 2015 में हुआ था शिलान्यास


कई बार हटाया गया अतिक्रमण
शहर में अतिक्रमण को लेकर निगम प्रशासन ने विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर अभियान चलाकर सड़कों से अतिक्रमण भी हटवाया, लेकिन नतीजा सिफर रहा है. निगम प्रशासन के मौके से जाते ही लोग दोबारा उसी स्थान पर अतिक्रमण कर दुकान लगाते हैं, जिससे जाम की स्थित बनी रहती है. इसका खामियाजा बाबा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं और आम लोगों को भुगतना पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.