देवघर: कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए सभी अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं. इस दौरान जिले के नगर निगम भी शामिल हैं. वहीं, निगम के कर्मचारियों की तरफ से शहर की सफाई की जा रही है, जगह-जगह सेनिटाइजर का छिड़काव भी किया जा रहा है.
नगर निगम की तरफ से सभी वार्डो की एक सूची बनाकर बारी-बारी से सभी वार्डो में फॉगिंग भी की जा रही है. खास बात है कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रात 11 बजे के बाद से कूड़ा उठाव का काम इनके जरिए शुरू किया जाता है और सुबह 4 बजे तक पूरे शहर को साफ कर दिया जाता है.
ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंडवासियों को दी रामनवमी की शुभकामनाएं
बहरहाल,नगर निगम के इन कर्मचारियों के अनुसारअगर सभी का साथ मिला तो कोरोना हारेगा और हमारी जीत होगी. वार्ड पार्षदों की तरफ से भी नगर निगम कर्मियों को रात्रि सेवा में इनके काम में पूरा सहयोग किया जा रहा है.