देवघर: डॉक्टर से मारपीट के बाद देवघर की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. मंगलवार की रात करीब दो घंटे तक बैठक चलने के बाद भी कोई हल नहीं निकला. बैठक में IMA के पदाधिकारी, कई नामचीन डॉक्टर और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. मांग पूरी होने तक जिला के सभी डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. तब तक ओपीडी सेवा और इमरजेंसी सेवा भी बंद रहेगी.
इसे भी पढ़ें: देवघर में डॉक्टर हड़ताल पर गए, चिकित्सा व्यवस्था चरमराई
19 डॉक्टरों ने दिया सामूहिक इस्तीफा: सुरक्षा की दृष्टिकोण से डॉक्टरों ने पुलिस प्रशासन से कई मांग की है. उनमें से सबसे मुख्य मांगे ये रही कि अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हो. CS डॉ. सीके शाही ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक देवघर की जनता भोलेनाथ भरोसे रहेगी. कई मांगों को लेकर 19 डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है.
क्या है मामला: दरअसल, मंगलवार सुबह देवघर सदर अस्पताल (Sadar Hospital Deoghar) में एक्सीडेंट का एक मामला आया था. घायल की हालत खराब होने की वजह से परिजन जल्द इलाज की मांग कर रहे थे. इसे लेकर पहले परिजनों की डॉक्टर से बहस हुई फिर हाथापाई भी हो गई. जिसके बाद मारपीट की घटना से नाराज डॉक्टर हड़ताल पर चले गए. निजी अस्पताल सहित जिला भर के डॉक्टर के समर्थन में उतर आए हैं. जिससे पूरे जिला की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है.