देवघर: श्रावणी मेले का तीसरा हफ्ता भी जिला प्रशासन के लिए काफी सुकून भरा रहा. देवघर के जिला अधिकारी राहुल कुमार सिन्हा के मुताबिक तीसरे हफ्ते तक लगभग 30 लाख शिवभक्तों ने भोलेनाथ पर जलार्पण किया है. जिसमें लगभग 20 लाख पुरुष, लगभग 8 लाख महिलाएं और 1 लाख बच्चे शामिल हैं. जिसमें आंतरिक अर्घा के माध्यम से लगभग 22 लाख लोगों ने और 7 लाख लोगों ने बाह्य अर्घा से जलार्पण किया.
मंदिर में अब तक हुई आय
श्रावणी मेले के दौरान भक्तों ने बाबा मंदिर में दिल खोलकर दान भी दिया है. बाबा मंदिर में अब तक 3 करोड़ 62 लाख 17 हजार पांच सौ नकद की आय हुई है. यह आय बाबा मंदिर के सोने-चांदी के सिक्के और शीघ्रदर्शनम के जरिये हुई है.
टेंट सिटी और पुलिस पदाधिकारी
टेंट सिटी में अब तक 3 लाख 15 हजार भक्तों ने लाभ लिया है तो वहीं सुरक्षा के मद्देनजर 10 हजार पुलिस पदाधिकारियो की नियुक्ति की गई है. बहरहाल तीसरी सोमवारी के सुगमतापूर्वक बीत जाने के बाद जिला प्रशासन अब चौथे और अंतिम सप्ताह की तैयारियों में जुट गई है.