देवघरः बाबा भोले को जलार्पण करने के लिए कतार में खड़े श्रद्धालुओं को अचानक करंट लग गया. आनन फानन में सभी श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार बाबा मंदिर देवघर में भादो मेला को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है.
बताया जा रहा है कि जहां श्रद्धालुओं की लंबी कतार खड़ी थी, उसी जगह पर तिवारी चौक के पास लोहे से बनी परमानेंट बेरिकेडिंग में अचानक करंट दौड़ गयी. जिसकी चपेट में दर्जनों श्रद्धालु आ गए. वहीं, सुरक्षा के लिए मौजूद पुलिसकर्मियों ने सारे श्रद्धालुओं को बाहर निकाला. करंट से घायल ज्यादातर महिला श्रद्धालु हैं. जिन्हें आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी श्रद्धालु करंट के झटके से आहत हैं. हालांकि सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- चाईबासा में चली सघन चेकिंग अभियान, अवैध लौह अयस्क लदा दो ट्रक जब्त
बहरहाल, जिस तरह से बेरिकेडिंग में अचानक से दौड़ी करंट से श्रद्धालु चपेट में आए हैं. ऐसे में प्रशासन की लापरवाही साफ तौर पर सामने आई है. जिससे एक बड़ी घटना होने से टल गई.