देवघर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लगाये गए जनता कर्फ्यू के बावजूद पुणे और अमृतसर से सैंकड़ों की संख्या में यात्री जसीडीह स्टेशन पहुंचे और पैदल सड़क मार्ग से देवघर की ओर जा रहे थे. उसी दौरान जिला प्रशासन ने सभी को बीच रास्ते में ही रोक दिया.
यात्रियों की जांच
जानकारी के मुताबिक जसीडीह स्टेशन पर दो अलग-अलग ट्रेनों से सैंकड़ों की संख्या में यात्री उतरे थे और पैदल सड़क मार्ग से देवघर की ओर जा रहे थे. उसी दौरान जिला प्रशासन ने सभी को बीच रास्ते में ही रोक दिया. इस दौरान मेडिकल टीम ने सभी यात्रियों की जांच की. उसके बाद सभी को छोड़ दिया गया.
ये भी पढ़ें-रांची की सड़कों पर दिख रहा जनता कर्फ्यू का असर, चौक-चौराहे सुनसान, दुकानें तक बंद
यात्रियों का थर्मल स्कैन
ये सभी यात्री देवघर और आसपास के क्षेत्र के बताए जा रहे हैं. मामले में अधिकारियों का कहना है कि सभी यात्रियों का थर्मल स्कैन किया गया, जिसमें सभी में सामान्य तापमान पाया गया है. इस वजह से सभी को अपने घर जाने दिया गया है.