देवघर: देवघर गुरुकुल के छात्र आशीष कुमार दास ने आईआईटी जेईई (मेंस) की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है. आशीष को फिजिक्स में 100 परसेंटाइल अंक प्राप्त हुआ है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने प्रथम सत्र के परसेंटाइल की घोषणा की है. जिसमें सभी सब्जेक्ट को मिला कर नुनदेव दास के पुत्र आशीष को कुल 98.84 परसेंटाइल अंक प्राप्त हुआ है. यहां बताते चलें कि आशीष जैक बोर्ड का छात्र है. आशीष ने मैट्रिक की परीक्षा उच्च विद्यालय कोठिया से और इंटर साइंस की परीक्षा देवघर कॉलेज से पास की थी.
गुरुकुल के अन्य दो छात्रों ने भी परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शनः वहीं गुरुकुल के अन्य दो छात्रों ने भी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. जिसमें गुरुकुल के छात्र शांतनु कश्यप को 95.23 परसेंटाइल अंक और गुरुकुल के ही छाक्ष आयुष पांडे को 94 परसेंटाइल अंक मिले हैं. स्कूल के छात्रों के आईआईटी जेईई परीक्षा में शानदार प्रदर्शन से विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है. वहीं छात्रों के बेहतर प्रदर्शन पर गुरुकुल स्कूल की निदेशक डॉ एकता रानी ने सभी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
कम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को चिंता करने की जरूरत नहींः वहीं छात्रों के बेहतर प्रदर्शन पर गुरुकुल के शिक्षक रविशंकर ने हर्ष जताया है और बेहतर प्रदर्शन करनेवाले बच्चों और उनके माता-पिता को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन छात्रों को प्रथम सत्र में कम अंक प्राप्त हुए उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. परीक्षा में कम अंक प्राप्त करने वाले छात्र अपना पूरा ध्यान 12वीं बोर्ड पैटर्न फाइनल परीक्षा पर केंद्रित करें. उन्होंने कहा कि सभी छात्रों को अप्रैल माह में एक बार फिर से मेंस परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. पहले या दूसरे किसी एक मेंस में उत्तीर्ण होने वाला छात्र एनआईटी में दाखिला ले सकेंगे और आईआईटी एडवांस की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.