देवघर: जिले के नगर थाना क्षेत्र के टावर चौक के समीप एक चाय की दुकान पर देसी कट्टा लहरा रहे दो युवकों को देवघर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है (Police arrested two youths with desi katta). गिरफ्तार अभियुक्तों में सुधीर कुमार और नंदलाल गोस्वामी शामिल है. आरोपी सुधीर शहीद आश्रम रोड और नंदलाल गोस्वामी जो गिरी जसीडीह थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: नए साल के स्वागत को तैयार हैं देवघर के पर्यटन स्थल, त्रिकूट पहाड़ आज भी वीरान
जानकारी के मुताबिक बीती रात्रि करीब 2:30 बजे गश्ती दल को देखकर एक बाइक में सवार दो युवक भागने लगे. जिसके बाद एसआई सुमन कुमार ने उनका पीछा किया और आरोपियों को धर दबोचा. चेकिंग के दौरान दोनों युवकों के पास से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. जिसके बाद दोनों अभियुक्तों को नगर थाना लाकर पूछताछ किया गया. साथ ही दोनों युवको कि विधिवत तालाशी ली गई.
पकड़ाए दोनों युवको कि बारी बारी से तालाशी ली गई तो एक लड़के के पास देसी कट्टा बरामद हुआ. नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सुधीर कुमार, उम्र 19 वर्ष, पिता रुधन कापरी और पता शहीद आश्रम रोड, थाना नगर, जिला देवघर बताया. जबकि दूसरे युवक की तालाशी लेने पर कुछ बरामद नहीं हुआ और उसने अपना नाम पता नंदलाल कुमार गोस्वामी उर्फ नंदु, उम्र 22 वर्ष, पिता जयराम गोस्वामी और पता जोगीडीह, थाना जसीडीह, जिला देवघर बताया.
नए साल पर गश्ती के दौरान पुलिस को मिली सफलता: बरामद देसी कट्टा के संबंध में दोनों पकड़ाये गये युवक ने कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया. जिसके बाद दोनों युवक को कागजी कार्रवाई कर जेल भेज दिया. दरअसल, नए साल को लेकर देवघर पुलिस चप्पे चप्पे पर तैनात है. इसी बीच पुलिस ने देसी कट्टे लहराते युवकों को गिरफ्तार कर लिया. नए साल की तैयारी में जुटे जिला प्रशासन के लिए यह एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देखी जा रही है.