देवघर: जिले के मधुपुर में शुक्रवार को दवा व्यवसायी उमेश मिश्रा की हुई निर्मम हत्या के आरोपी को देवघर पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता पाई है. उमेश मिश्रा के हत्या के आरोपी हूंमायु उर्फ हीमैन को धनबाद जिले के निरसा से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद देवघर एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और मोबाइल को भी बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है.
ये भी पढ़ें: लातेहार: लुटेरा गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार, सड़क पर वाहनों को बनाते थे निशाना
मामूली बकझक में उतारा मौत के घाट
देवघर एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि एसआईटी टीम का गठन कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. वहीं इसमें टैक्निकल टीम का भी भरपूर सहयोग मिला. पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी निरसा में अपनी फूआ के घर में छिपा बैठा था. वहीं हत्या के कारण पर पुलिस का कहना है कि आरोपी नशे की लत का आदि है. शुक्रवार को आरोपी हीमैन उमेश मिश्रा के दुकान पर दवाई के ओवरडोज को लेने ही गया था लेकिन इस दौरान उसकी बकझक हो गई और गुस्से में उसने उमेश मिश्रा का कत्ल कर दिया. घटना में दवा व्यवसायी उमेश मिश्रा की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, वहीं उमेश मिश्रा का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया हालांकि अब वह खतरे से बाहर है.