देवघर: श्रावणी मेला को लेकर देवघर उपायुक्त विशाल सागर ने मलमास के समाप्त होने के बाद अब सावन के दूसरे पक्ष की सोमवारी को लेकर बाबा मंदिर के साथ पूरे मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया. इसके साथ ही किए गए विभिन्न इंतजामों का निरीक्षण करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: देवघर बाबा मंदिर के पास चली जेसीबी, कई जगहों पर हटाया गया अतिक्रमण, अचानक कार्रवाई की जानें वजह
इन क्षेत्रों का किया निरीक्षण: इस दौरान उपायुक्त सागर ने कुंमेठा स्टेडियम, चमारीडीह पुल, सिंघवा, वाटर फिल्टर प्लांट, नंदन पहाड़ चौक, नंदन पहाड़, रिंग रोड, शिल्पग्राम मोड़, कालीबाड़ी चौक, बरमसिया, शिवराम झा चौक, मानसिंगि तक बनाए गए रूटलाइन में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर निरीक्षण किया.
उपायुक्त ने दिए ये निर्देश: निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने रूटलाइन में सुरक्षात्मक उपायों की बारीकी से जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता व्यवस्था में कमी को लेकर फटकार लगाते दिखे. साथ ही उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों, कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया कि संपूर्ण मेला क्षेत्र के साथ-साथ रूटलाइन, बाबा मंदिर व आसपास के क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था बहाल रहे तथा बिजली के तारों को पूर्ण रूप सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिया.
इसके साथ साफ-सफाई, ब्लीचिंग, फॉगिंग, कचड़ा उठाव, स्वास्थ्य सुविधा, सूचना सह सहायता केंद्र, पेयजल, शौचालय की बेहतर व्यवस्था को बनाए रखने का भी निर्देश दिया. उपायुक्त ने बाबा मंदिर प्रांगण का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था व विधि-व्यवस्था का जायजा लिया.
श्रद्धालुओं की सुविधाएं होंगी दुरुस्त: साथ ही उपायुक्त ने आगामी सोमवारी को लेकर की गई व्यवस्थाओं, श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उपायुक्त ने मंदिर प्रांगण और आसपास के क्षेत्रों में चौबीसों घंटे सफाई करने का निर्देश दिया. साथ ही सोमवारी को लेकर बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों में भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से सुलभ जलार्पण को लेकर भी अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया.