ETV Bharat / state

राजकीय श्रावणी मेला में मंदिर को हुई करीब साढ़े 6 करोड़ की आमदनी, 54 लाख से अधिक भक्तों ने किया जलार्पण - झारखंड न्यूज

देवघर राजकीय श्रावणी मेला का समापन हो गया है. इस दौरान देवघर बाबा मंदिर को छह करोड़ से अधिक की आमदनी हुई है. साथ ही कुल 54 लाख 02 हजार 786 श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचकर जर्लापण किया. इसको लेकर डीसी ने प्रेस वार्ता के माध्यम से इन तमाम बातों की जानकारी दी.

Deoghar Baba temple earned more than six crore in Shravani Mela 2023
देवघर
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 1, 2023, 10:02 AM IST

Updated : Sep 1, 2023, 10:53 AM IST

जानकारी देते डीसी विशाल सागर

देवघरः इस श्रावणी मेला के दौरान कुल 54 लाख 02 हजार 786 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ का जर्लापण किया. जिसमें बाबा मंदिर को कुल 6 करोड़ 44 लाख 30 हजार 370 रुपये की आय प्राप्त हुई है. गुरुवार रात को देवघर परिसदन में उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में श्रावणी मेला से संबंधित साप्ताहिक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.

इसे भी पढ़ें- Deoghar News: देवघर में राजकीय श्रावणी मेला का समापन, बैद्यनाथ धाम में स्पर्श पूजा की शुरुआत

इस दौरान मौके पर सभी को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने श्रावणी मेला के सफल संचालन को लेकर सभी मीडिया संस्थानों का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया. उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि राजकीय श्रावणी मेला को लेकर सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में कुल 635 मजिस्ट्रेट व पदाधिकारियों के अलावा 9 हजार 729 पुलिस बल की संख्या में प्रतिनियुक्त की गयी. साथ ही 04 सीआरपीएफ की कंपनी जिनमें एक महिला बटालियन के अलावा 50 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त थे. मेला में कार्यरत 21 अस्थायी थाना की संख्या, ट्रैफिक ओपी 11, पुलिस आवासन के लिए 73 स्थानों पर आवासन की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी. साथ ही मेला में कार्यरत कुल चिकित्सकों की संख्या 80 एवं पारा मेडिकल स्टाफ की संख्या 247 व नर्सों की संख्या 120 रही. वहीं सामान्य एंबुलेंस 35, बाइक एंबुलेंस 03 व ई-रिक्सा एंबुलेंस की संख्या 02 है.

इस प्रेस वार्ता के दौरान देवघर डीसी विशाल सागर द्वारा जानकारी देते हुए कहा गया कि श्रावणी मेला में अबतक कुल 54 लाख 02 हजार 786 कांवरिये जलार्पण के लिए बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचे. साथ ही शीघ्र दर्शनम् कूपन के माध्यम से 1 लाख 36 हजार 249 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किये हैं. बाबा मंदिर के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि बाबा मंदिर की कुल आय 6 करोड़ 44 लाख 30 हजार 370 रुपये रही, जिसमें मंदिर के अन्य स्त्रोतों से आय भी शामिल है.

  • राजकीय श्रावणी मेला, 2023 के सफल संचालन को लेकर सभी मीडिया संस्थानों का सहयोग हेतु आभार प्रकट किया। साथ हीबश्रावणी मेला को लेकर विभिन्न मीडिया प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। इसके अलावा श्रावणी मेला, 2023 में दिनांक-04.07.2023 से अबतक कुल 54,02,786 कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ को… pic.twitter.com/7RbAG5IK2l

    — DC Deoghar (@DCDeoghar) August 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके अलावा मंदिर दान पेटी से 05 ग्राम सोने का सिक्का 11, चांदी का सिक्का 02 ग्राम का 24, चांदी 10 ग्राम का सिक्का 1053 अदद बिक्री की गई. वहीं संपूर्ण मेला क्षेत्र की निगरानी के लिए 747 सीसीटीवी कैमरा व 04 ड्रॉन कैमरा कार्यरत रहे. इसके अलावा श्रद्धालुओं के आवासन के लिए 02 टेंट सिटी बनाये गये, जिनमें कोठिया टेंट सिटी 1500 बेड की क्षमता व बाघमारा टेंट सिटी में 350 बेड की क्षमता के अलावा आध्यात्मिक भवन में 10 हजार श्रद्धालुओं के आवासन की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी. साथ ही महिला श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला क्षेत्र में कुल 18 स्वास्थ्य केन्द्र में स्तनपान केन्द्र बनाये गये एवं 23 केन्द्रों में सैनेट्री पेड की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी.

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मेला क्षेत्र में कुल 34 अस्थायी स्वास्थ्य केन्द्र लगाये गये एवं इन स्वास्थ्य केन्द्रों में कुल 2 लाख 29 हजार 388 श्रद्धालुओं का इलाज किया गया. जिनमें से 1 लाख 56 हजार 587 पुरूष, 60 हजार 541 महिलाएं और 12 हजार 260 बच्चे शामिल हैं. साथ ही परिवहन विभाग द्वारा निबंधित व्यवसायिक वाहनों से राज्य प्रवेश शुल्क के रूप में 2 करोड़ 49 लाख 675 रुपये एवं वाणिज्य कर वसूली 13 करोड़ 57 लाख 92 हजार रुपये की प्राप्ति हुई है.

  • इसके अलावे सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में 31 सूचना केन्द्र बनायें गऐ हैं, जहां 29,994 खोये-पाये कांवरियों को निबंधित किया गया है, जिनमें से 21,804 कांवरियों को उनके परिजनों से मिलाया गया है। इसके अलावा भादो मेला के दौरान आवश्यकता अनुसार जिला प्रशासन एवं पुलिस… pic.twitter.com/wbltkj28lV

    — DC Deoghar (@DCDeoghar) August 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके अलावा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में 31 सूचना केन्द्र बनायें गए हैं, जहां 29 हजार 994 खोया-पाया कांवरियों को निबंधित किया गया, जिनमें से 21 हजार 804 कांवरियों को उनके परिजनों से मिलाया गया है. साथ हीं सूचना केन्द्रों में कुल 186 उद्घोषकों की प्रतिनियुक्ति के अलावा 04 सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच बनाया गया है. वहीं सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में शिवधुन का संचालन एवं चल कांवरियां शिव के धाम थीम पर शिवलोक परिसर में भव्य प्रर्दशन का आयोजन किया गया है, जहां रोजाना 15-17 हजार लोगों का आगमन हो रहा है.

वहीं राजकीय श्रावणी मेला से जुड़े 356 प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी है. आगे उन्होंने जानकारी दी गयी कि विद्युत विभाग द्वारा अस्थायी विद्युत से कुल 64 लाख 85 हजार 176 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है एवं 1800 शिकायतों का निष्पादन किया गया है. साथ ही नगर निगम द्वारा कुल 47 लाख 62 हजार 200 रुपये का राजस्व का संग्रहण किया गया है. इसके अलावा खाद्य विभाग द्वारा मेला क्षेत्र से 38 हजार 700 रुपये का अर्थदण्ड प्राप्त किया गया है. इस प्रकार पूरे श्रावणी मेले के दौरान कुल आय 30 करोड़ 10 लाख 23 हजार 8 सो 91 रुपये की है.

इस प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग ने सभी को संबोधित करते हुए मीडिया प्रतिनिधियों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. साथ ही क्यूआरटी की टीम एटीएस की टीम, बम डिस्पोजल की टीम, डॉग स्वाक्वायड, पुलिस उपाधिक्षक पुलिस निरीक्षक, सहायक पुलिस निरीक्षक, सशस्त्र एवं विभिन्न पुलिस बटालियनों के कार्यों को सराहा. साथ ही उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले लगभग 4000 हजार पुलिस के जवानों व पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें- Deoghar Shravani Mela: बाबा बैद्यनाथ मंदिर की दान पेटी में अमेरिकी डॉलर, दान में मिले इतने रुपये

Last Updated : Sep 1, 2023, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.