ETV Bharat / state

देवघर पुलिस ने थाम दिए रेल के पहिये, दिल्ली हावड़ा मेन लाइन हादसे पर खींचतान से हुईं ट्रेन लेट - शंकरपुर और मथुरा रेलवे हॉल्ट

शुक्रवार को देवघर में दुर्घटना ने रेल के पहिये थाम दिए (Trains Operation In Deoghar). इसके चलते दिल्ली हावड़ा मेन लाइन पर सफर करने निकले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हादसा दिल्ली हावड़ा मेन लाइन पर शंकरपुर और मथुरा रेलवे हॉल्ट के बीच हुआ (Delhi Howrah Main Line Accident).

delhi-howrah-main-line-accident-trains-operation-in-deoghar-delayed-on-route-due-to-police
शंकरपुर और मथुरा रेलवे हॉल्ट के बीच हादसे के कारण मधुपुर में रोकी गई ट्रेन
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 7:58 PM IST

देवघर: शुक्रवार को घंटों देवघर में रेल यातायात बाधित रहा (Trains Operation In Deoghar). इसकी वजह बनी दिल्ली हावड़ा मेन लाइन पर हुई दुर्घटना. यह हादसा शंकरपुर और मथुरा रेलवे हॉल्ट के बीच हुआ (Delhi Howrah Main Line Accident). इस घटना को लेकर दो थानों की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही, जिसका खमियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ा. दोनों थानों की पुलिस की टालमटोल के कारण ट्रैक से शव हटाने में देरी हुई. नतीजतन रेल यातायात सुचारू करने में भी देरी हुई. इसके कारण सफर कर रहे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन से ईडी दोबारा करेगी पूछताछ! चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म

घटना के संबंध में कहा जा रहा है कि दिल्ली हावड़ा मेन लाइन पर शंकरपुर और मथुरा रेलवे हॉल्ट के बीच दो व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गए. हादसे में दोनों व्यक्तियों की मौत हो गई. इसकी वजह से मधुपुर स्टेशन और जसीडीह स्टेशन पर रेल गाड़ियों को रोकना पड़ा. मामला तब उलझ गया जब दो थानों की पुलिस के बीच सीमा विवाद हो गया. दोनों घटना को दूसरे के इलाके में हुआ बताकर शव उठाने में आनाकानी करने लगे.

देखें पूरी खबर

हादसे में दो व्यक्तियों की मौतः दोनों थाने की पुलिस शव को अपने क्षेत्र से बाहर बता कर घंटों तक खींचतान में जुटी रही. इससे ट्रैक से शव हटाने में देर हुई. अंततः काफी खींचतान के बाद जसीडीह थाने की पुलिस ने रेलवे ट्रैक से शव को हटाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. लेकिन घंटों चली खींचतान के कारण रेल लाइन से शव हटाने में देरी हुई, इससे कई ट्रेन का संचालन प्रभावित हुआ और वे नियत समय से लेट हो गईं. घंटों बाद रेलवे ट्रेन परिचालन शुरू करा सका. वहीं दुर्घटना में मृत दोनों व्यक्तियों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मृतकों के शिनाख्त की कोशिश में जुटी है.

देवघर: शुक्रवार को घंटों देवघर में रेल यातायात बाधित रहा (Trains Operation In Deoghar). इसकी वजह बनी दिल्ली हावड़ा मेन लाइन पर हुई दुर्घटना. यह हादसा शंकरपुर और मथुरा रेलवे हॉल्ट के बीच हुआ (Delhi Howrah Main Line Accident). इस घटना को लेकर दो थानों की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही, जिसका खमियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ा. दोनों थानों की पुलिस की टालमटोल के कारण ट्रैक से शव हटाने में देरी हुई. नतीजतन रेल यातायात सुचारू करने में भी देरी हुई. इसके कारण सफर कर रहे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन से ईडी दोबारा करेगी पूछताछ! चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म

घटना के संबंध में कहा जा रहा है कि दिल्ली हावड़ा मेन लाइन पर शंकरपुर और मथुरा रेलवे हॉल्ट के बीच दो व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गए. हादसे में दोनों व्यक्तियों की मौत हो गई. इसकी वजह से मधुपुर स्टेशन और जसीडीह स्टेशन पर रेल गाड़ियों को रोकना पड़ा. मामला तब उलझ गया जब दो थानों की पुलिस के बीच सीमा विवाद हो गया. दोनों घटना को दूसरे के इलाके में हुआ बताकर शव उठाने में आनाकानी करने लगे.

देखें पूरी खबर

हादसे में दो व्यक्तियों की मौतः दोनों थाने की पुलिस शव को अपने क्षेत्र से बाहर बता कर घंटों तक खींचतान में जुटी रही. इससे ट्रैक से शव हटाने में देर हुई. अंततः काफी खींचतान के बाद जसीडीह थाने की पुलिस ने रेलवे ट्रैक से शव को हटाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. लेकिन घंटों चली खींचतान के कारण रेल लाइन से शव हटाने में देरी हुई, इससे कई ट्रेन का संचालन प्रभावित हुआ और वे नियत समय से लेट हो गईं. घंटों बाद रेलवे ट्रेन परिचालन शुरू करा सका. वहीं दुर्घटना में मृत दोनों व्यक्तियों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मृतकों के शिनाख्त की कोशिश में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.