देवघर: जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी के पास आसनसोल-जसीडीह रेल मार्ग पर अजय दास नाम के युवक का शव मिलने से आसपास लोगों का जमावड़ा लग गया.
परिजनों ने हत्या की आशंका जताई
जानकारी के मुताबिक अजय दास नाम का युवक सुबह अपने घर बघोडी गांव से अपने दोस्तों से मिलने रोहिणी निकला था, और कुछ घंटे बाद उसकी मौत की सूचना स्थानीय लोगों ने उसके परिजनों को दिया. इसके बाद बातचीत के दौरान परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए साक्ष्य छुपाने के नीयत से इसे रेलवे पटरी पर फेंक देने की बात कह रहे हैं. वहीं इस घटना के बाद परिजनों में शोक है.
और पढ़ें - 6 बार बेरमो से विधायक रहे राजेंद्र सिंह का निधन, उनके राजनीतिक जीवन में आए कई उतार-चढ़ाव
बहरहाल, फिलहाल युवक की मौत की खबर जसीडीह पुलिस को दी गई जिसके बाद जसीडीह पुलिस ने मौके पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं जसीडीह पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.