देवघरः साइबर क्राइम को रोकने के लिए जिला पुलिस लगातार प्रयासरत है और इसके लिए अभियान भी चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. बीते दो महीनों में अबतक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से सैकड़ों साइबर अपराधियो को गिरफ्तार किया जा चुका है. जिनके पास से सिम, मोबाइल, एटीएम, लैपटॉप, कार, मोटरसाइकिल जब्त भी किया गया.
![cyber criminal arrested in deoghar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-deo-02-cyber-giraftar-image-7203559_08112020161856_0811f_1604832536_455.jpg)
पुलिस के बिछाए जाल में फंसा अपराधी
वहीं आज सोनारायठाड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर साइबर ठगी का पैसा निकालने 20 वर्षीय साइबर कार्तिक कुमार मंडल नामक युवक पहुंचा और पहले से पुलिस की ओर से बिछाए जाल में फंस गया. गिरफ्तार युवक सोनारायठाड़ी के चंदना गांव का रहने वाला है.
इसे भी पढ़ें- देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी में एक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
गिरफ्तार साइबर अपराधी कार्तिक कुमार मंडल के पास से साइबर में उपयोग मोबाइल भी बरामद किया है. जो तकनीक सेल की जांच में सही पाया है और गिरफ्तार साइबर के पास से 25 हजार रुपये नकद, 1 मोबाइल, 3 सिमकार्ड और 4 एटीएम भी बरामद किया है.