देवघर: जिले में शनिवार रात चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोर मकान की खिड़की तोड़कर कमरे में दाखिल हुए और घर से कैश और सामान की चोरी कर फरार हो गए. जब घर के सदस्य की सुबह नींद खुली तो उसे इस चोरी के बारे में पता चला. जिसके बाद रविवार को पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत की है. घटना नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरनदहा मोहल्ले की है.
यह भी पढ़ें: अजीब चोर! हार्डवेयर दुकान से चुराई रस्सी और फिर किया ये कांड
पीड़ित ने रविवार को नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. पीड़ित वृंदावन मोहल्ले के निवासी 64 वर्षीय नागेंद्र प्रसाद यादव पिता स्व. कामेश्वर प्रसाद यादव ने आवेदन में जिक्र किया है कि रविवार 20 अगस्त को सुबह 4:00 बजे जब नींद खुली तो मैंने देखा कि मेरे दूसरे कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है. जब मैंने दरवाजा अंदर से बंद पाया तो मैंने इसकी सूचना आसपास के लोगों और 100 नंबर डायल कर पीसीआर को दी. पीसीआर आने के बाद देखा गया कि बाहर से खिड़की का ग्रील तोड़कर चोर घर में घुसे थे और घर में रखे लगभग तीन लाख के जेवरात और 32 हजार नकद चोर कर ले गए. चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पुलिस छानबीन में जुटी: इस बाबत जानकारी देते हुए नगर थाना प्रभारी कुमार अभिषेक ने कहा कि वृंदावन मोहल्ले से एक चोरी की घटना की शिकायत दर्ज की गयी है. जिसमें अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़ितों की ओर से दिए गए आवेदन में तीन लाख के जेवरात और 32 हजार नकद सहित एटीएम चोरी करने का जिक्र है. इसके पश्चात पुलिस से उस स्थान पर पहुंचकर घर की छानबीन की. जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और साथ ही नगर थाने की पुलिस मामले की छानबीन जुट गई है.