ETV Bharat / state

देवघर में पेट्रोल-डीजल की कीमत में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का धरना, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन - देवघर में कांग्रेस ने पेट्रोल डीजल की कीमतें कम करने की मांग की

देवघर में पेट्रोल-डीजल की कीमत में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने धरना दिया. इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने देश के राष्ट्रपति के नाम अनुमंडल कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा.

Congress protest against increase in petrol and diesel price in Deoghar
देवघर में पेट्रोल-डीजल की कीमत में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का धरना
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 4:49 PM IST

Updated : Jul 2, 2020, 5:18 PM IST

देवघर: जिले में मधुपुर नगर कांग्रेस कमेटी ने पेट्रोल डीजल की कीमत में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ अनुमंडल कार्यालय के निकट एक दिवसीय धरना दिया. उसके बाद नगर अध्यक्ष श्याम के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने देश के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ योगेंद्र प्रसाद को सौंपा. सौपें गए ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क और कीमतों में बार-बार की गई अनुचित बढ़ोतरी ने लोगों को काफी पीड़ा और परेशानी दी है.

ये भी पढ़ें: रांचीः कोल माइंस की नीलामी को लेकर हड़ताल जारी, सरकार से फैसला वापस लेने की मांग

देश स्वास्थ्य और आर्थिक महामारी से लड़ रहा है. ऐसे में मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों को बार-बार बढ़ाकर इस मुश्किल वक्त में मुनाफाखोरी कर रही है. ज्ञापन में आग्रह किया गया है कि पेट्रोल डीजल के दाम और उत्पादन शुल्क में की गई बढ़ोतरी को तत्काल सरकार को वापस लेने का निर्देश दें. ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में मलय घोष,अभिषेक कुमार, मोहम्मद अलाउद्दीन, मोहम्मद नसीम हुसैन, प्रवीण कुमार, मजहर अंसारी समेत दर्जनों महिला कार्यकर्ता मौजूद थे. ज्ञापन सौंपने के बाद नगर अध्यक्ष ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आगे की रणनीति तय कर आंदोलन किया जाएगा.

देशभर में हो रहा प्रदर्शन

देश भर में पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर कांग्रेस जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रही है. 29 जून को दिल्ली, अहमदाबाद, पटना, हैदराबाद, झारखंड समेत कई शहरों में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था. जबकि 30 जून से चार जुलाई तक राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों में भी प्रदर्शन किया जा रहा है. बता दें कि जून में बीते 21 दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमत तेजी से बढ़ी और इन दिनों में पेट्रोल की कीमत में 9.12 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई तो वहीं डीजल के दाम 11.01 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गए. सरकारी तेल कंपनियों ने बीते जून में लगातार 21 दिनों तक ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. इसके बाद बीते रविवार को कीमत बढ़ोतरी में अवकाश लिया था, लेकिन एक दिन बाद ही, यानी सोमवार को फिर बढ़ोतरी की गई थी. इसके बाद कांग्रेस ने बीते सोमवार को ही इस पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था. इसके बाद आज लगातार तीसरा दिन है, जबकि कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. रांची में आज, यानी 02 जुलाई, गुरुवार को पेट्रोल की कीमत पिछले दिनों के 80.29 रुपये पर जबकि डीजल भी 76.51 रुपये के स्तर पर ही टिका रहा.

देवघर: जिले में मधुपुर नगर कांग्रेस कमेटी ने पेट्रोल डीजल की कीमत में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ अनुमंडल कार्यालय के निकट एक दिवसीय धरना दिया. उसके बाद नगर अध्यक्ष श्याम के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने देश के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ योगेंद्र प्रसाद को सौंपा. सौपें गए ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क और कीमतों में बार-बार की गई अनुचित बढ़ोतरी ने लोगों को काफी पीड़ा और परेशानी दी है.

ये भी पढ़ें: रांचीः कोल माइंस की नीलामी को लेकर हड़ताल जारी, सरकार से फैसला वापस लेने की मांग

देश स्वास्थ्य और आर्थिक महामारी से लड़ रहा है. ऐसे में मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों को बार-बार बढ़ाकर इस मुश्किल वक्त में मुनाफाखोरी कर रही है. ज्ञापन में आग्रह किया गया है कि पेट्रोल डीजल के दाम और उत्पादन शुल्क में की गई बढ़ोतरी को तत्काल सरकार को वापस लेने का निर्देश दें. ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में मलय घोष,अभिषेक कुमार, मोहम्मद अलाउद्दीन, मोहम्मद नसीम हुसैन, प्रवीण कुमार, मजहर अंसारी समेत दर्जनों महिला कार्यकर्ता मौजूद थे. ज्ञापन सौंपने के बाद नगर अध्यक्ष ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आगे की रणनीति तय कर आंदोलन किया जाएगा.

देशभर में हो रहा प्रदर्शन

देश भर में पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर कांग्रेस जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रही है. 29 जून को दिल्ली, अहमदाबाद, पटना, हैदराबाद, झारखंड समेत कई शहरों में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था. जबकि 30 जून से चार जुलाई तक राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों में भी प्रदर्शन किया जा रहा है. बता दें कि जून में बीते 21 दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमत तेजी से बढ़ी और इन दिनों में पेट्रोल की कीमत में 9.12 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई तो वहीं डीजल के दाम 11.01 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गए. सरकारी तेल कंपनियों ने बीते जून में लगातार 21 दिनों तक ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. इसके बाद बीते रविवार को कीमत बढ़ोतरी में अवकाश लिया था, लेकिन एक दिन बाद ही, यानी सोमवार को फिर बढ़ोतरी की गई थी. इसके बाद कांग्रेस ने बीते सोमवार को ही इस पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था. इसके बाद आज लगातार तीसरा दिन है, जबकि कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. रांची में आज, यानी 02 जुलाई, गुरुवार को पेट्रोल की कीमत पिछले दिनों के 80.29 रुपये पर जबकि डीजल भी 76.51 रुपये के स्तर पर ही टिका रहा.

Last Updated : Jul 2, 2020, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.