देवघर: मधुपुर के गांधी चौक पर झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित की.
इसके पहले मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. इसके अलावा नगर परिषद के अध्यक्ष लतिका मुर्मू, झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधानसभा प्रभारी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर मंत्री ने कहा कि देश के महान नेता प्रणव मुखर्जी के निधन से मर्माहत हूं. उनके जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-गिरिडीहः अडानी पावर प्लांट में काम से लौट रहे मजदूरों का छलका दर्द, पैसे के आभाव में पैदल सफर करने को मजबूर
मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने में प्रणब मुखर्जी जी का काफी योगदान रहा है. वह हम सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं. इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष विजय प्रकाश मंडल, अरविंद यादव और दिलीप जायसवाल समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.