देवघरः दो महीने पहले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी देवघर हवाई अड्डा निर्माण कार्य का जायजा लेने शहर पहुंचे थे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने नवंबर के प्रथम सप्ताह में देवघर हवाई अड्डे से व्यावसायिक उड़ान शुरू होने की घोषणा की थी, लेकिन अब देवघर एयरपोर्ट के निदेशक की ओर से दिसंबर तक उड़ान शुरू होने की बात कही जा रही है.
निदेशक के अनुसार राज्य सरकार और जिला प्रशाशन द्वारा अभी तक एयरपोर्ट के पहुंच पथ का काम पूरा नहीं किया गया है. साथ ही सात्तर रोड का समाधान नहीं निकलने से रनवे के काम मे भी बाधा आ रही है. निदेशक के अनुसार कुछ पेड़ों की कटाई का काम भी फारेस्ट क्लियरेंस के कारण लंबित है. एयरपोर्ट ऑथोरिटी की ओर से जिला प्रशासन से जल्द से जल्द सभी काम पूरा कराने का आग्रह किया गया है. उधर देवघर उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को समन्वय बनाकर सभी कार्य समय पर पूरा करने के का आदेश दिया गया है. उम्मीद की जा रही है कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक सभी आवश्यक कार्य पूरा कर लिया जाएगा और तभी देवघर हवाई अड्डे से कॉमर्शियल उड़ान का रास्ता साफ हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-देवघर से जल्द शुरू होगी हवाई सेवा, तेजी से चल रहा एयरपोर्ट निर्माण कार्य
देवघर में 401 करोड़ की लागत से लगभग 654 एकड़ भूमि में एयरपोर्ट का निर्माण कराया जा रहा है. इसका टर्मिनल भवन 4 हजार स्क्वायर मीटर क्षेत्र में बनाया जा रहा है. 2500 मीटर लंबे रनवे के साथ ये एयरपोर्ट एयरबस 320 आदि विमानों के लिए उपयुक्त रहेगा. टर्मिनल बिल्डिंग में छह चेक-इन काउंटर होंगे, दो आगमन पॉइंट और भीड़ भाड़ की स्थिति में यहां 200 यात्रियों को संभालने की क्षमता होगी. एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया DRDO और झारखंड सरकार के सहयोग से देवघर एयरपोर्ट का निर्माण कराया जा रहा है.