ETV Bharat / state

16 दिसंबर को देवघर में खतियानी जोहार यात्रा, बाबा के दरबार में मत्था टेकेंगे मुख्यमंत्री, प्लास्टिक पार्क का करेंगे उद्घाटन - Deoghar news

खतियानी जोहार यात्रा (Khatiani Johar Yatra) के तहत सीएम हेमंत सोरेन गुरुवार को देवघर पहुंचेंगे. गोड्डा से देवघर आने के दौरान जमुनिया गांव जाएंगे, जहां जिला जेएमएम सचिव बाबूराम सोरेन से मुलाकात करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री देवघर में प्लास्टिक पार्क का भी उद्घाटन करेंगे.

CM Hemant Soren will reach Deoghar on Thursday
गुरुवार को देवघर पहुंचेंगे सीएम हेमंत सोरेन
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 12:59 PM IST

Updated : Dec 15, 2022, 1:49 PM IST

देवघरः सीएम हेमंत सोरेन गुरुवार को गोड्डा में खतियानी जोहार यात्रा (Khatiani Johar Yatra) के तहत होने वाले कार्यक्रम को खत्म करने के बाद देवघर पहुंचेंगे. गोड्डा से देवघर आने के दौरान मुख्यमंत्री थोड़ी देर के लिए मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया गांव जायेंगें, जहां जिला जेएमएम सचिव बाबूराम सोरेन से मुलाकात करेंगे और उनका हाल चाल जानेंगे.

यह भी पढ़ेंः देवघर में बाबूराम सोरेन से मिलेंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

जमुनिया गांव से लौटने के बाद गुरुवार की शाम मुख्यमंत्री शहर के हृदय स्थली कहे जाने वाले टावर चौक पर रुकेंगे और लोगों के साथ चाय पियेंगे और संवाद भी करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री आदिवासी छात्रावास भी जाएंगे और छात्रों से मुलाकात करेंगे.

16 दिसंबर की सुबह मुख्यमंत्री बाबा बैद्यनाथ मंदिर जाएंगे, जहां पूजा अर्चना करने के बाद सर्किट हाऊस लौटेंगे. इसके बाद खतियानी जोहार यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. आर मित्रा स्कूल परिसर में आयोजित जनसभा को मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की लगभग तैयारी पूरी हो चुकी है. जिला प्रशासन की ओर से लगातार कार्यक्रम स्थल का निरक्षण किया जा रहा है, ताकि व्यवस्था सुदृढ़ रहे. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उपायूक्त मंजूनाथ भजंत्री और एसपी सुभाष चंद्र जाट खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसके साथ ही जिला जेएमएम के नेता और कार्यकर्ता भी कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटे हैं.

देवघर में 16 दिसंबर को खतियानी जोहार यात्रा के दौरान देवघर के देवीपुर स्थित प्लास्टिक पार्क का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. बता दें कि इस प्लास्टिक पार्क में करीब 111 कंपनियां उद्योग लगाने को सहमत हैं. जिसमें करीब 10 हजार लोगों को प्रत्यक्ष तौर पर तो वहीं एक लाख के करीब लोगों को अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा. इतना ही नहीं 84 एकड़ इलाके में फैले इस प्लास्टिक पार्क के उत्पाद देश के कोने कोने तक पहुंचाए जाएंगे. आपको बता दें कि इस प्लास्टिक पार्क के निर्माण का कार्य तत्कालीन रघुवर दास की सरकार में शुरू हुआ था और अब जाकर या पूरा हुआ है. जिसमें अभी भी करीब 100 से अधिक प्लॉटों की बिल्डिंग बनना बाकी है. जिसकी प्रक्रिया भी जल्द शुरू कर ली जाएगी. लेकिन प्लास्टिक पार्क के मुख्य बुक बिल्डिंग सहित अन्य बिल्डिंग बनकर तैयार है.

देवघरः सीएम हेमंत सोरेन गुरुवार को गोड्डा में खतियानी जोहार यात्रा (Khatiani Johar Yatra) के तहत होने वाले कार्यक्रम को खत्म करने के बाद देवघर पहुंचेंगे. गोड्डा से देवघर आने के दौरान मुख्यमंत्री थोड़ी देर के लिए मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया गांव जायेंगें, जहां जिला जेएमएम सचिव बाबूराम सोरेन से मुलाकात करेंगे और उनका हाल चाल जानेंगे.

यह भी पढ़ेंः देवघर में बाबूराम सोरेन से मिलेंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

जमुनिया गांव से लौटने के बाद गुरुवार की शाम मुख्यमंत्री शहर के हृदय स्थली कहे जाने वाले टावर चौक पर रुकेंगे और लोगों के साथ चाय पियेंगे और संवाद भी करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री आदिवासी छात्रावास भी जाएंगे और छात्रों से मुलाकात करेंगे.

16 दिसंबर की सुबह मुख्यमंत्री बाबा बैद्यनाथ मंदिर जाएंगे, जहां पूजा अर्चना करने के बाद सर्किट हाऊस लौटेंगे. इसके बाद खतियानी जोहार यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. आर मित्रा स्कूल परिसर में आयोजित जनसभा को मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की लगभग तैयारी पूरी हो चुकी है. जिला प्रशासन की ओर से लगातार कार्यक्रम स्थल का निरक्षण किया जा रहा है, ताकि व्यवस्था सुदृढ़ रहे. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उपायूक्त मंजूनाथ भजंत्री और एसपी सुभाष चंद्र जाट खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसके साथ ही जिला जेएमएम के नेता और कार्यकर्ता भी कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटे हैं.

देवघर में 16 दिसंबर को खतियानी जोहार यात्रा के दौरान देवघर के देवीपुर स्थित प्लास्टिक पार्क का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. बता दें कि इस प्लास्टिक पार्क में करीब 111 कंपनियां उद्योग लगाने को सहमत हैं. जिसमें करीब 10 हजार लोगों को प्रत्यक्ष तौर पर तो वहीं एक लाख के करीब लोगों को अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा. इतना ही नहीं 84 एकड़ इलाके में फैले इस प्लास्टिक पार्क के उत्पाद देश के कोने कोने तक पहुंचाए जाएंगे. आपको बता दें कि इस प्लास्टिक पार्क के निर्माण का कार्य तत्कालीन रघुवर दास की सरकार में शुरू हुआ था और अब जाकर या पूरा हुआ है. जिसमें अभी भी करीब 100 से अधिक प्लॉटों की बिल्डिंग बनना बाकी है. जिसकी प्रक्रिया भी जल्द शुरू कर ली जाएगी. लेकिन प्लास्टिक पार्क के मुख्य बुक बिल्डिंग सहित अन्य बिल्डिंग बनकर तैयार है.

Last Updated : Dec 15, 2022, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.