देवघरः जिले में लोक आस्था का महापर्व छठ उत्साह से मनाया जा रहा है. गुरुवार शाम को खरना का आयोजन किया, यानी विशेष प्रसाद खीर खाई. अगले दिन शुक्रवार को व्रती अस्ताचलगाम (डूबते) सूर्य को अर्घ्य देंगे. इसको लेकर पूजा समितियों ने तैयारी पूरी कर ली है. श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो इसके लिए आने-जाने के रास्तों पर गड्ढे भर दिए गए हैं. छठ घाटों को आकर्षक रोशनी और रंग-बिरंगी झालरों से सजा दिया गया है. इसके अलावा घाटों पर कई समितियों की ओर से मास्क बांटे जाने की भी तैयारी है.
ये भी पढ़ें-बड़ा तालाब छठ घाट महापर्व के लिए तैयार, दूषित पानी छठ व्रतियों को पहुंचा सकता है नुकसान
तालाबों की कराई साफ-सफाई
छठी मईया की पूजा के लिए दोपहर बाद से ही छठ घाटों पर श्रद्धालुओं का आना-जाना शुरू हो जाने की उम्मीद है. इसको लेकर छठ व्रती पहले अर्घ्य के लिए पकवान सहित सूप डाला भरने की तैयारी में जुटी हुई हैं. इसको लेकर छठ पूजा समिति के सदस्यों ने तालाबों की साफ-सफाई करा दी है. व्रतियों के आने जाने की व्यवस्था भी पूरी कर ली गई है.
मास्क और सेनेटाइजर बांटे जाएंगे
शिवगंगा, डढ़वा नदी और तालाबों के छठ घाटों पर लाइटिंग कराई गई है, ताकि व्रतियों और आम श्रद्धालुओं को अंधेरे में न जाना पड़े. पूजा समितियों द्वारा सरकार की ओर से कोरोना को लेकर जारी गाइड लाइन का भी पूरा ख्याल रखना है. इसके लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से समय-समय पर एहतियात बरतने की अनाउंसमेन्ट भी कराए जाएंगे. मास्क और सेनिटाइजर की भी व्यवस्था की जा रही है.