ETV Bharat / state

देवघर डबल मर्डर केस में सबूत देने वाले को CBI देगी दस लाख रूपये, 7 साल से लटका है मामला

देवघर में सात साल पहले हुए दो छात्राओं की बेरहमी से मर्डर मामले में अब तक कोई अपराधी पकड़ा नहीं गया है. मामला काफी पेचीदा होनो के कारण पुलिस ने इसे सीबीआई को सौंप दिया. सीबीआई की टीम को भी इस मामले में सफलता नहीं मिल पाया है. अब सीबीआई ने इस केस से जुड़ी कोई भी जानकारी देने वाले के लिए दस लाख का इनाम देने की घोषणा की है.

author img

By

Published : Jan 10, 2020, 11:40 PM IST

देवघर डबल मर्डर केस में सबूत देने वोले को CBI देगी दस लाख रूपये, 2013 से लटका है मामला
सीबीआई अधिकारी

देवघरः वर्ष 2013 में दो छात्राओं की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के 7 साल गुजर गए और आज भी उन दोनों मासूमों को इंसाफ का इंतजार है. ऐसा नहीं है कि मामले की जांच और गुनहगारों की तलाश में पुलिस और सीबीआई ने कोई कोर कसर छोड़ रखी है. लेकिन अब तक उन कातिलों का कुछ सुराग हाथ नहीं लग सका है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- Etv Bharat से बोले रघुवर दास- CAA पर वोट बैंक की राजनीति कर रहा विपक्ष

दस लाख का इनाम

26 मई 2013 को देवघर के जसीडीह स्थित डाबरग्राम पुलिस लाइन में डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया था. जिन दो छात्राओं को बेरहम मौत दी गयी थी, वह आपस मे सहेलियां थी. मामला बहुत पेंचीदा होने की वजह से सीबीआई के हवाले कर दिया गया. सात साल बीतने के बाद न कातिल का कुछ पता चल पाया है और न ही कोई ठोस सुराग ही हाथ लग पाए हैं. अब सीबीआई ने कातिल का सुराग या पता बताने वालों के लिए 10 लाख के इनाम का भी ऐलान कर दिया है. ऐसे में अब देखना यह है कि जांच की आंच को सुलगा रही सीबीआई इस केश को पक्का पाने में कामयाब हो पाती है या नहीं.

बहरहाल, पटना से आई सीबीआई की टीम ने लोगों से सीधा संपर्क करने की अपील भी की है और अपना मोबाइल नंबर (8690595482) भी जारी कर दिया है. वहीं जानकारी देते हुए सीबीआई अधिकारी ने कहा है कि इस मामले से जुड़ी जानकारी देने वाले का नाम, पता गुप्त रखा जाएगा, साथ ही 10 लाख का इनाम भी दिया जाएगा.

देवघरः वर्ष 2013 में दो छात्राओं की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के 7 साल गुजर गए और आज भी उन दोनों मासूमों को इंसाफ का इंतजार है. ऐसा नहीं है कि मामले की जांच और गुनहगारों की तलाश में पुलिस और सीबीआई ने कोई कोर कसर छोड़ रखी है. लेकिन अब तक उन कातिलों का कुछ सुराग हाथ नहीं लग सका है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- Etv Bharat से बोले रघुवर दास- CAA पर वोट बैंक की राजनीति कर रहा विपक्ष

दस लाख का इनाम

26 मई 2013 को देवघर के जसीडीह स्थित डाबरग्राम पुलिस लाइन में डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया था. जिन दो छात्राओं को बेरहम मौत दी गयी थी, वह आपस मे सहेलियां थी. मामला बहुत पेंचीदा होने की वजह से सीबीआई के हवाले कर दिया गया. सात साल बीतने के बाद न कातिल का कुछ पता चल पाया है और न ही कोई ठोस सुराग ही हाथ लग पाए हैं. अब सीबीआई ने कातिल का सुराग या पता बताने वालों के लिए 10 लाख के इनाम का भी ऐलान कर दिया है. ऐसे में अब देखना यह है कि जांच की आंच को सुलगा रही सीबीआई इस केश को पक्का पाने में कामयाब हो पाती है या नहीं.

बहरहाल, पटना से आई सीबीआई की टीम ने लोगों से सीधा संपर्क करने की अपील भी की है और अपना मोबाइल नंबर (8690595482) भी जारी कर दिया है. वहीं जानकारी देते हुए सीबीआई अधिकारी ने कहा है कि इस मामले से जुड़ी जानकारी देने वाले का नाम, पता गुप्त रखा जाएगा, साथ ही 10 लाख का इनाम भी दिया जाएगा.

Intro:देवघर दो क़त्ल...7 साल का इंतजार और 10 लाख का इनाम,फिर भी CBI के हाथ ख़ाली।


Body:एंकर देवघर तारीख 26 मई 2013...यह वो तारीख थी जो महादेव की नगरी में हुए महापाप का गवाह बनी..लेकिन,अफसोस,साल दर साल...7 साल गुजर गए और आज भी उन दोनों मासूमो को इंसाफ का इंतजार है। ऐसा नही है कि मामले की जांच और गुनहगारों की तलाश में पुलिस और सीबीआई ने कोई कोर कसर छोड़ रखी है। लेकिन,अफसोस आज तक उन कातिलों का कुछ सुराग हाथ नही लग सका है। दरअसल 26 मई 2013 को देवघर के जसीडीह स्थित डाबरग्राम पुलिस लाइन में डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिन दो छात्राओं को बेरहम मौत दी गयी थी,वह आपस मे सहेलियां थी। मामले बहुत पेचीदा होने की वजह से सीबीआई के हवाले कर दिया गया। आज सात साल बीतने के बाद न कातिल का कुछ पता चल पाया है और न ही कोई ठोस सुराग ही हाथ लग पाए है। अब सीबीआई ने क़तील का सुराग या पता बताने वालों के लिए 10 लाख के इनाम का भी एलान कर दिया है। ऐसे में अब देखना यह है कि जांच की आंच को सुलगा रही सीबीआई इस केश को पका पाने में कामयाब हो पाती है या नही।


Conclusion:बहरहाल,पटना से आये सीबीआई ने अब लोगो से सीधा संपर्क करने का अपील भी किया है और अपना मोबाइल नंबर (8690595482)भी जारी कर दिया है। वही जानकारी देते हुए सीबीआई अधिकारी ने कहा है कि इस मामले से जुड़ी जानकारी देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा। साथ ही 10 लाख का इनाम भी दिया जाएगा।

बाइट सुरेंद्र देवापत,सीबीआई पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.