ETV Bharat / state

देवघर के एक व्यवसायी ने बनाई टचलेस हैंड सेनेटाइजर मशीन, DC ने की प्रशंसा

author img

By

Published : May 29, 2020, 8:32 PM IST

देवघर के एक व्यवसायी ने टचलेस हैंड सेनेटाइजर मशीन बनाई है. यह मशीन पीवीसी पाइप से बनाया गया है, जिसे सिर्फ पैर से हल्का दबाने से ऊपर से सेनेटाइजर निकल आता है.

देवघर के एक व्यवसायी ने बनाई टचलेस हैंड सेनेटाइजर मशीन
businessman of Deoghar built touchless hand sanitizer machine

देवघर: कोरोना महामारी से बचाव के लिए देश में मास्क, ग्लब्स, साबुन, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और न जाने क्या-क्या हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. जिससे कि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके. इसे लेकर देवघर के एक व्यवसायी पंकज मोदी ने टचलेस हैंड सेनेटाइजर मशीन बनाई है.

देखें पूरी खबर

पाइप से बनी हैंड सेनेटाइजर मशीन

यह सेनेटाइजर मशीन पीवीसी पाइप से बनाई गई है. व्यवसायी मोदी की माने तो कोरोना संक्रमण एक दूसरे के संपर्क में आने या किसी वस्तु के छूने से होता है. वस्तु पर इसका संक्रमण काफी समय तक रहता है. ऐसे में सेनेटाइजर इन दिनों सभी की दिनचर्या से जुड़ गया है. एक बोतल सेनेटाइजर को कई लोग इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में सभी का संपर्क होने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.

ये भी पढ़ें-2 महीने स्कूल नहीं खुलेंगे तो पहाड़ नहीं टूट जाएगा: रमेश्वर उरांव

टचलेस हैंड सेनेटाइजर मशीन का फायदा

व्यवसायी ने बताया कि इस टचलेस हैंड सेनेटाइजर मशीन को सिर्फ पैर से हल्का दबाने से ऊपर से सेनेटाइजर निकल आता है. ऐसे में बिना टच किये सेनेटाइजर मिल जाने से संक्रमण का खतरा बिल्कुल कम हो जाता है. जिसके निर्माण में लगभग एक हजार रुपये का खर्च आता है. इसका फीता काटकर उपायुक्त ने उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह काफी अच्छा मशीन है. डीसी ने इस मशीन को सभी दफ्तरों में लगाए जाने की बात कही.

देवघर: कोरोना महामारी से बचाव के लिए देश में मास्क, ग्लब्स, साबुन, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और न जाने क्या-क्या हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. जिससे कि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके. इसे लेकर देवघर के एक व्यवसायी पंकज मोदी ने टचलेस हैंड सेनेटाइजर मशीन बनाई है.

देखें पूरी खबर

पाइप से बनी हैंड सेनेटाइजर मशीन

यह सेनेटाइजर मशीन पीवीसी पाइप से बनाई गई है. व्यवसायी मोदी की माने तो कोरोना संक्रमण एक दूसरे के संपर्क में आने या किसी वस्तु के छूने से होता है. वस्तु पर इसका संक्रमण काफी समय तक रहता है. ऐसे में सेनेटाइजर इन दिनों सभी की दिनचर्या से जुड़ गया है. एक बोतल सेनेटाइजर को कई लोग इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में सभी का संपर्क होने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.

ये भी पढ़ें-2 महीने स्कूल नहीं खुलेंगे तो पहाड़ नहीं टूट जाएगा: रमेश्वर उरांव

टचलेस हैंड सेनेटाइजर मशीन का फायदा

व्यवसायी ने बताया कि इस टचलेस हैंड सेनेटाइजर मशीन को सिर्फ पैर से हल्का दबाने से ऊपर से सेनेटाइजर निकल आता है. ऐसे में बिना टच किये सेनेटाइजर मिल जाने से संक्रमण का खतरा बिल्कुल कम हो जाता है. जिसके निर्माण में लगभग एक हजार रुपये का खर्च आता है. इसका फीता काटकर उपायुक्त ने उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह काफी अच्छा मशीन है. डीसी ने इस मशीन को सभी दफ्तरों में लगाए जाने की बात कही.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.