पाकुड़: महेशपुर थाना क्षेत्र के नारायणगढ़ गांव के एक तालाब से 45 वर्षीय मनोज प्रसाद भगत का शव बरामद किया गया है. शव को पुलिस ने पोस्टमाटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक प्रखंड के राधाकिस्टोपुर गांव का रहने वाला था.
और पढ़ें- टिकट की आस में लालू यादव से मिलने पहुंच रहे नेता, प्रशासन ने लगा रखी है NO ENTRY
परिजनों ने मनोज की हत्या की आशंका जताते हुए एक व्यक्ति पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक के शरीर में कई स्थानों पर जख्म के निशान मिले है. परिजनों के मुताबिक बीती रात एक व्यक्ति मनोज को साथ ले गया था. परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर मनोज की हत्या करने का आरोप लगाया है.
घटना को लेकर थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज करेगी. उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति पर मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है वह गांव से फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.