ETV Bharat / state

साबरमती की तर्ज पर देवघर में बनेगा 'डढ़वा रिवर फ्रंट', चंदे के जरिए जुटाए जाएंगे एक सौ बीस करोड़ रुपए

गुजरात के जिस साबरमती रिवर फ्रंट की सैर करा देश के पीएम ने जापान के प्रधानमंत्री को भारत का मुरीद बनाया था, कुछ वैसा ही दिलकश नजारा बाबाधाम में देखने को मिल सकता है. यह दावा किया है स्थानीय सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने. सांसद ने कहा है कि डढ़वा नदी के किनारे को सौंदर्यीकरण कराकर उसे सैलानियों के घूमने के लिए बनाया जाएगा.

जानकारी देते लोग
author img

By

Published : Feb 4, 2019, 8:09 PM IST

देवघर: गुजरात के जिस साबरमती रिवर फ्रंट की सैर करा देश के पीएम ने जापान के प्रधानमंत्री को भारत का मुरीद बनाया था, कुछ वैसा ही दिलकश नजारा बाबाधाम में देखने को मिल सकता है. यह दावा किया है स्थानीय सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने. सांसद ने कहा है कि डढ़वा नदी के किनारे को सौंदर्यीकरण कराकर उसे सैलानियों के घूमने के लिए बनाया जाएगा.

सांसद की मानें तो बहुत जल्द डढ़वा नदी से अतिक्रमण और कूड़े के ढ़ेर को हटाकर वहां सौन्दर्यीकरण का काम किया जाएगा. देश विदेश से आने वाले सैलानियों के अलावा शहर के आम और खास के लिए भी पसंदीदा डेस्टिनेशन के तौर पर ये जगह जाना जाएगा. इस काम के लिए एक ट्रस्ट बनाया गया है, जिसमें चंदे के जरिए एक सौ बीस करोड़ की रकम का फंड जुटाया जा रहा है.

जानकारी देते लोग
undefined

इसका इस्तेमाल कर न सिर्फ डढ़वा नदी का विकास साबरमती रिवर फ्रंट की तरह किया जाएगा. बल्कि वो तमाम अत्याधुनिक सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी जो आमतौर पर महानगरों में ही देखने को मिलती है. स्थानीय सांसद के मुताबिक डढ़वा रिवर फ्रंट के तैयार हो जाने के बाद शहर की प्यास भी बुझाई जा सकेगी. पर्यटन स्थल के तौर पर स्थापित होकर डढ़वा रिवर फ्रंट सरकारी खजाने में इ़जाफे के साथ रोजगार के दरवाजे खोलेगा.

देवघर: गुजरात के जिस साबरमती रिवर फ्रंट की सैर करा देश के पीएम ने जापान के प्रधानमंत्री को भारत का मुरीद बनाया था, कुछ वैसा ही दिलकश नजारा बाबाधाम में देखने को मिल सकता है. यह दावा किया है स्थानीय सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने. सांसद ने कहा है कि डढ़वा नदी के किनारे को सौंदर्यीकरण कराकर उसे सैलानियों के घूमने के लिए बनाया जाएगा.

सांसद की मानें तो बहुत जल्द डढ़वा नदी से अतिक्रमण और कूड़े के ढ़ेर को हटाकर वहां सौन्दर्यीकरण का काम किया जाएगा. देश विदेश से आने वाले सैलानियों के अलावा शहर के आम और खास के लिए भी पसंदीदा डेस्टिनेशन के तौर पर ये जगह जाना जाएगा. इस काम के लिए एक ट्रस्ट बनाया गया है, जिसमें चंदे के जरिए एक सौ बीस करोड़ की रकम का फंड जुटाया जा रहा है.

जानकारी देते लोग
undefined

इसका इस्तेमाल कर न सिर्फ डढ़वा नदी का विकास साबरमती रिवर फ्रंट की तरह किया जाएगा. बल्कि वो तमाम अत्याधुनिक सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी जो आमतौर पर महानगरों में ही देखने को मिलती है. स्थानीय सांसद के मुताबिक डढ़वा रिवर फ्रंट के तैयार हो जाने के बाद शहर की प्यास भी बुझाई जा सकेगी. पर्यटन स्थल के तौर पर स्थापित होकर डढ़वा रिवर फ्रंट सरकारी खजाने में इ़जाफे के साथ रोजगार के दरवाजे खोलेगा.

Intro:देवघर एक सौ बीस करोड़ से होगा कायाकल्प,  साबरमती के तर्ज़ पर तैयार होगा डढ़वा रिवर फ्रंट।


Body:देवघर।  गुजरात के जिस साबरमती रिवर फ्रंट की सैर करा देश के पीएम ने जापान के प्रधानमंत्री को भारत का मुरीद बनाया था, कुछ वैसा ही दिलकश नज़र बाबाधाम में देखने को मिल सकती है। यह दावा हम नहीं बल्कि, स्थानीय सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने किया है। सांसद की मानें तो, बहुत जल्द अतिक्रमण और कूड़े के ढ़ेर में तब्दील होती जा रही डढ़वा नदी का किनारा, देश विदेश से आने वाले सैलानियों के अलावा शहर के आम रिहायशियों के लिए भी पसंदीदा डेस्टिनेशन के तौर पर जाना जाएगा। जी हां, डॉ निशिकांत दुबे की मानें तो, इस काम के लिए एक ट्रस्ट बनाया गया है जिसमें चंदे के ज़रिए एक सौ बीस करोड़ की रकम का फंड जुटाया जा रहा है। जिसका इस्तेमाल कर, न सिर्फ डढ़वा नदी का विकास साबरमती रिवर फ्रंट की तरह किया जाएगा बल्कि, वो तमाम अत्याधुनिक सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी जो आमतौर पर महानगरों में ही देखने को मिलती है। स्थानीय सांसद के मुताबिक, डढ़वा रिवर फ्रंट के तैयार ही जाने के बाद बहुत हद तक शहर की प्यास भी बुझाई जा सकेगी और पर्यटन स्थल के तौर पर स्थापित होकर डढ़वा रिवर फ्रंट सरकारी खजाने में इज़ाफे के साथ रोजगार के दरवाज़े खोलेगा। आपको बता दें कि, डढ़वा नदी की मौजूदा तस्वीर कुछ इस कदर भयावह बन चुकी है कि, अब उसके वज़ूद पर ही सवाल खड़े होने लगे हैं।


Conclusion:ऐसे में अगर स्थानीय सांसद डॉ निशिकांत दुबे की यह कोशिश ज़मीनी हक़ीक़त में तब्दील होती है तो, वाकई न सिर्फ डढ़वा की तस्वीर बल्कि, नदी के किनारे रहने वालों की तकदीर भी बदल जायेगी। बहरहाल, सरकार से मदद लिए बगैर एक सौ बीस करोड़ की लागत से डढ़वा रिवर फ्रंट का सपना अगर साकार होता है तो, स्थानीय सांसद का नाम इलाके के इतिहास में दर्ज हो जायेगा।

बाइट निशिकांत दुबे एमपी गोड्डा।
बाइट उदय सिंह स्थानीय।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.