देवघर: गुजरात के जिस साबरमती रिवर फ्रंट की सैर करा देश के पीएम ने जापान के प्रधानमंत्री को भारत का मुरीद बनाया था, कुछ वैसा ही दिलकश नजारा बाबाधाम में देखने को मिल सकता है. यह दावा किया है स्थानीय सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने. सांसद ने कहा है कि डढ़वा नदी के किनारे को सौंदर्यीकरण कराकर उसे सैलानियों के घूमने के लिए बनाया जाएगा.
सांसद की मानें तो बहुत जल्द डढ़वा नदी से अतिक्रमण और कूड़े के ढ़ेर को हटाकर वहां सौन्दर्यीकरण का काम किया जाएगा. देश विदेश से आने वाले सैलानियों के अलावा शहर के आम और खास के लिए भी पसंदीदा डेस्टिनेशन के तौर पर ये जगह जाना जाएगा. इस काम के लिए एक ट्रस्ट बनाया गया है, जिसमें चंदे के जरिए एक सौ बीस करोड़ की रकम का फंड जुटाया जा रहा है.
इसका इस्तेमाल कर न सिर्फ डढ़वा नदी का विकास साबरमती रिवर फ्रंट की तरह किया जाएगा. बल्कि वो तमाम अत्याधुनिक सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी जो आमतौर पर महानगरों में ही देखने को मिलती है. स्थानीय सांसद के मुताबिक डढ़वा रिवर फ्रंट के तैयार हो जाने के बाद शहर की प्यास भी बुझाई जा सकेगी. पर्यटन स्थल के तौर पर स्थापित होकर डढ़वा रिवर फ्रंट सरकारी खजाने में इ़जाफे के साथ रोजगार के दरवाजे खोलेगा.