ETV Bharat / state

देवघर में एयपोर्ट का निर्माण कार्य लगभग पूरा, 8 जोन में बांटा गया हवाई अड्डा का इलाका - हवाई अड्डा की परिधि

देवघर में हवाई अड्डा का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. दिसंबर से उड़ान शुरू होने की संभावना है. हवाई अड्डा की परिधि में आने वाले इलाके को एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने 8 जोन में बांटकर कलर के माध्यम से नक्शा बनाकर नगर निगम को सौंप दिया है, जिसका मानक तय किया गया है.

Airport construction work almost complete in Deoghar
एयरपोर्ट का निर्माण
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 8:07 PM IST

देवघर: शहर में हवाई अड्डा का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण पर है. एयरपोर्ट ऑथोरिटी दिसंबर से हवाई उड़ान शुरू कराने की तैयारी में है. एरयपोर्ट के रनवे का कार्य पूरा हो चुका है, तो भवन निर्माण कार्य अब अंतिम चरण पर है. हवाई अड्डा की परिधि में आने वाले इलाके को एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने 8 जोन में बांटकर कलर के माध्यम से नक्शा बनाकर नगर निगम को सौंप दिया है, जिसका मानक तय किया गया है, जहां लोग भवन निर्माण का कार्य कर सकेंगे, साथ ही 8 जोन में बांटे गए इलाकों में अगर मानक के तौर पर कोई भवन निर्माण कार्य कराता है तो नगर निगम के ओर से भवन को तोड़ा जाएगा और कार्रवाई की जाएगी.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं:- लेबर कोड के विरोध में झारखंड में मजदूर सड़क पर उतरे, श्रम कानूनों में बदलाव का किया विरोध

मानक इस प्रकार है
1 लाल रंग से दर्शाया गया इलाकों में एयरपोर्ट ऑथोरिटी से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होगा.
2 पिला रंग में ऊंचाई 265 मीटर.
3 गुलाबी रंग में ऊंचाई 275 मीटर.
4 स्लेटी रंग में ऊंचाई 285 मीटर.
5 नारंगी रंग में ऊंचाई 325 मीटर.
6 नीला रंग में ऊंचाई 295 मीटर.
7 हरा रंग में ऊंचाई 355 मीटर.
8 हल्का नीला में ऊंचाई 385 मीटर.

देवघर एयरपोर्ट निर्माण कार्य जल्द पूरा हो इसके लिए स्थानीय जिला प्रशाशन भी पूरी तरह से सहयोग कर रहा है. देवघर को हवाई अड्डा का तोहफा जल्द मिलने जा रहा है.

देवघर: शहर में हवाई अड्डा का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण पर है. एयरपोर्ट ऑथोरिटी दिसंबर से हवाई उड़ान शुरू कराने की तैयारी में है. एरयपोर्ट के रनवे का कार्य पूरा हो चुका है, तो भवन निर्माण कार्य अब अंतिम चरण पर है. हवाई अड्डा की परिधि में आने वाले इलाके को एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने 8 जोन में बांटकर कलर के माध्यम से नक्शा बनाकर नगर निगम को सौंप दिया है, जिसका मानक तय किया गया है, जहां लोग भवन निर्माण का कार्य कर सकेंगे, साथ ही 8 जोन में बांटे गए इलाकों में अगर मानक के तौर पर कोई भवन निर्माण कार्य कराता है तो नगर निगम के ओर से भवन को तोड़ा जाएगा और कार्रवाई की जाएगी.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं:- लेबर कोड के विरोध में झारखंड में मजदूर सड़क पर उतरे, श्रम कानूनों में बदलाव का किया विरोध

मानक इस प्रकार है
1 लाल रंग से दर्शाया गया इलाकों में एयरपोर्ट ऑथोरिटी से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होगा.
2 पिला रंग में ऊंचाई 265 मीटर.
3 गुलाबी रंग में ऊंचाई 275 मीटर.
4 स्लेटी रंग में ऊंचाई 285 मीटर.
5 नारंगी रंग में ऊंचाई 325 मीटर.
6 नीला रंग में ऊंचाई 295 मीटर.
7 हरा रंग में ऊंचाई 355 मीटर.
8 हल्का नीला में ऊंचाई 385 मीटर.

देवघर एयरपोर्ट निर्माण कार्य जल्द पूरा हो इसके लिए स्थानीय जिला प्रशाशन भी पूरी तरह से सहयोग कर रहा है. देवघर को हवाई अड्डा का तोहफा जल्द मिलने जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.