देवघर: बाबानगरी देवघर में जल्द ही एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू होने वाली है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन ने कहा है कि सावन से पहले देवघर एयरपोर्ट चालू हो जाए इसकी पूरी कोशिश की जा रही है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार देवघर के विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने पूजा की. पूजा करने के बाद उन्होंने यह बात कही.
अपनी टीम के साथ पहुंचे चेयरमैन: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार अपनी टीम के साथ बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना करने पहुंचे थे. मंदिर के तीर्थ पुरोहितों ने पहले उनका विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ संकल्प करवाया और फिर गर्भगृह ले जा कर बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करवाया. पूजा अर्चना के बाद चेयरमैन संजीव कुमार ने कहा कि बाबा का बुलावा आया तो वे पूजा अर्चना के लिए पहुंच गए. बाबा बैद्यनाथ की कृपा से जल्द देवघर एयरपोर्ट कोने-कोने के हवाई यात्रियों से गुलजार होने लगेगा.
एयरपोर्ट का काम देखने पहुंचे थे चेरयमैन: देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन और कमर्शियल उड़ान सेवा के शुरू होने के बारे चेयरमैन ने बताया कि वे यहां एयरपोर्ट का काम देखने ही पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि बहुत कम काम बाकी है जो कुछ दिन में पूरे हो जाएंगे. बहुत जल्द उद्घाटन के साथ सेवाएं शुरू हो जाएंगी. देवघर तीर्थनगरी के साथ-साथ पर्यटन के दृष्टिकोण से भी यहां आपार संभावनाएं हैं. कुछ समय लगेगा लेकिन एयरलाइंस की ओर से कोने कोने से यहां के लिए उड़ान सेवा प्रदान की जाएगी.