ETV Bharat / state

देवघर में एयरपोर्ट और एम्स का श्रेय संथाल परगना के लोगों और पीएम को जाता हैः बीजेपी नेता रघुवर दास

12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर आ रहे हैं. यहां वो एयरपोर्ट का उद्घाटन (Deoghar airport inauguration) करेंगे. इसके साथ ही कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर पूर्व सीएम सह बीजेपी नेता रघुवर दास ने देवघर का दौरा किया. यहां उन्होंने कहा कि देवघर में एयरपोर्ट और एम्स का श्रेय संथाल परगना के लोगों और प्रधानमंत्री को जाता है.

author img

By

Published : Jul 10, 2022, 8:55 AM IST

Updated : Jul 10, 2022, 9:35 AM IST

credit for AIIMS and airport in Deoghar goes to Santhal Pargana people and PM said BJP leader Raghubar Das
रघुवर दास

देवघरः जिला में नवनिर्मित एयरपोर्ट का उद्घाटन 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन (PM Narendra Modi visit to Deoghar) करेंगे. इसका श्रेय लेने के लिए पार्टियों की होड़ मची है. वहीं देवघर में बीजेपी नेता रघुवर दास (BJP leader Raghubar Das) ने कहा कि देवघर में एयरपोर्ट और एम्स का (AIIMS and airport in Deoghar) श्रेय संथाल परगना के लोगों और प्रधानमंत्री को जाता है.

इसे भी पढ़ें- बाबा नगरी को नई सौगात देंगे काशी के भक्त, लोगों को पीएम मोदी की देवघर यात्रा से बंधी उम्मीदें

देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले गरीब आदिवासी समाज के लोगों का कर्ज पीएम मोदी ने देवघर में एयरपोर्ट और एम्स का निर्माण कराकर किया है. यह बातें देवघर में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कही हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार झारखंड में बनते ही सबसे पहला साइन एम्स निर्माण पर उनके द्वारा किया गया था. आजादी के लगभग 60 दशक तक संथाल परगना अत्यंत पिछड़ा क्षेत्र में आता था. लेकिन नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद संथाल परगना में विकास की बाढ़ आ गई, जिसका जीता जागता उदाहरण 12 जुलाई को एयरपोर्ट विस्तारीकरण का उद्घाटन एम्स में 250 बेड वाले भवन का उद्घाटन के आलावा कई विकास योजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी.

बीजेपी नेता रघुवर दास

देवघर एयरपोर्ट विस्तारीकरण का और एम्स निर्माण का 22 मई 2018 को धनबाद से प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन किया था. रघुवर दास ने कहा कि इसके अलावा एयरपोर्ट एम्स के अलावा संथाल परगना के साहिबगंज में बंदरगाह का निर्माण, गंगा पुल, सड़क, घर घर रसोई गैस पहुंचाने जैसी योजनाओं का कार्य तेजी से किया जा रहा है. संथाल परगना के विकास में पीएम मोदी के नेतृत्व में कई कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं. रघुवर दास ने कहा कि देवघर एम्स से संथाल परगना ही नहीं झारखण्ड सहित ओड़िशा, बिहार, पश्चिम बंगाल के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है.

झारखंड के आदिवासी समाज देश की आजादी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपना बलिदान दिया. आजादी के अमृत महोत्सव के तोहफा के रूप में प्रधानमंत्री ने झारखंड के पूर्व राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का एनडीए की तरफ से आदिवासी समाज को सामान देने का काम किया है. बीजेपी नेता रघुवर दास ने कहा कि 21 जुलाई को द्रोपदी मुर्मू राष्ट्रपति बनने जा रही हैं इसके लिए रघुवर दास ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया.

झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्य भर में पिछले 8 वर्षों से जगह जगह आम सभा में शिरकत करते आ रहे हैं. इसका पीछे का उद्देश्य है कि भारत श्रेष्ठ और नया भारत बन सके. रघुवर दास ने कहा कि 12 जुलाई को माननीय प्रधानमंत्री देवघर पधार रहे हैं उनसे कई आस भी लगी हुई है कि जिस प्रकार से केदारनाथ विश्वनाथ, रामलला का जन्म स्थान, सोमनाथ का विस्तारीकरण का कार्य किया जा रहा है. उसी तरह बाबा मंदिर का भी विकास करने की योजना की घोषणा की उनके द्वारा की जाएगी.

देवघरः जिला में नवनिर्मित एयरपोर्ट का उद्घाटन 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन (PM Narendra Modi visit to Deoghar) करेंगे. इसका श्रेय लेने के लिए पार्टियों की होड़ मची है. वहीं देवघर में बीजेपी नेता रघुवर दास (BJP leader Raghubar Das) ने कहा कि देवघर में एयरपोर्ट और एम्स का (AIIMS and airport in Deoghar) श्रेय संथाल परगना के लोगों और प्रधानमंत्री को जाता है.

इसे भी पढ़ें- बाबा नगरी को नई सौगात देंगे काशी के भक्त, लोगों को पीएम मोदी की देवघर यात्रा से बंधी उम्मीदें

देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले गरीब आदिवासी समाज के लोगों का कर्ज पीएम मोदी ने देवघर में एयरपोर्ट और एम्स का निर्माण कराकर किया है. यह बातें देवघर में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कही हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार झारखंड में बनते ही सबसे पहला साइन एम्स निर्माण पर उनके द्वारा किया गया था. आजादी के लगभग 60 दशक तक संथाल परगना अत्यंत पिछड़ा क्षेत्र में आता था. लेकिन नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद संथाल परगना में विकास की बाढ़ आ गई, जिसका जीता जागता उदाहरण 12 जुलाई को एयरपोर्ट विस्तारीकरण का उद्घाटन एम्स में 250 बेड वाले भवन का उद्घाटन के आलावा कई विकास योजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी.

बीजेपी नेता रघुवर दास

देवघर एयरपोर्ट विस्तारीकरण का और एम्स निर्माण का 22 मई 2018 को धनबाद से प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन किया था. रघुवर दास ने कहा कि इसके अलावा एयरपोर्ट एम्स के अलावा संथाल परगना के साहिबगंज में बंदरगाह का निर्माण, गंगा पुल, सड़क, घर घर रसोई गैस पहुंचाने जैसी योजनाओं का कार्य तेजी से किया जा रहा है. संथाल परगना के विकास में पीएम मोदी के नेतृत्व में कई कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं. रघुवर दास ने कहा कि देवघर एम्स से संथाल परगना ही नहीं झारखण्ड सहित ओड़िशा, बिहार, पश्चिम बंगाल के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है.

झारखंड के आदिवासी समाज देश की आजादी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपना बलिदान दिया. आजादी के अमृत महोत्सव के तोहफा के रूप में प्रधानमंत्री ने झारखंड के पूर्व राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का एनडीए की तरफ से आदिवासी समाज को सामान देने का काम किया है. बीजेपी नेता रघुवर दास ने कहा कि 21 जुलाई को द्रोपदी मुर्मू राष्ट्रपति बनने जा रही हैं इसके लिए रघुवर दास ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया.

झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्य भर में पिछले 8 वर्षों से जगह जगह आम सभा में शिरकत करते आ रहे हैं. इसका पीछे का उद्देश्य है कि भारत श्रेष्ठ और नया भारत बन सके. रघुवर दास ने कहा कि 12 जुलाई को माननीय प्रधानमंत्री देवघर पधार रहे हैं उनसे कई आस भी लगी हुई है कि जिस प्रकार से केदारनाथ विश्वनाथ, रामलला का जन्म स्थान, सोमनाथ का विस्तारीकरण का कार्य किया जा रहा है. उसी तरह बाबा मंदिर का भी विकास करने की योजना की घोषणा की उनके द्वारा की जाएगी.

Last Updated : Jul 10, 2022, 9:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.