देवघर: जिले के कोठिया स्थित राजकियकृत मध्य विद्यालय में हुई बच्चे की पिटाई का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने न सिर्फ जमकर हंगामा किया बल्कि स्कूल के मुख्य गेट पर ताला जड़कर पठन-पाठन का कार्य ठप कर दिया. परिजनों का आरोप है कि विद्यालय में पदस्थापित एक सहायक शिक्षक ने मामूली गलती पर बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी.
सीटी स्कैन कराने की आई नौबत
स्कूल में पढ़ रहे एक छोटे से बच्चे की इस तरह पिटाई की गई कि उससे बच्चा न सिर्फ बेहोश हो गया बल्कि उसके सीटी स्कैन कराने तक की नौबत आ गई. बच्चे के परिजनों का आरोप है कि आरोपी शिक्षक अवधेश कुमार सिंह बच्चों की बेरहमी से अक्सर पिटाई करते हैं. उक्त शिक्षक के खिलाफ विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों ने पहले भी कई बार शिकायत की है, लेकिन उनके खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें: 8 अक्टूबर से लापता पटल का तालाब में मिला शव, हत्या के आरोप में दो दोस्त गिरफ्तार
आरोपी शिक्षक ने स्वीकारी अपनी गलती
परिजनों के हंगामे के बाद इलाके के मुखिया और स्थानीय लोगों के समझाने-बुझाने पर स्कूल का ताला खुलवाया गया और स्कूल में दोबारा पठन-पाठन का कार्य शुरू करवाया गया. वहीं आरोपी शिक्षक ने भी अपनी गलती मान ली है.