देवघर: जिला पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 8 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है, साथ ही उसके पास से 55 हजार नगद, 26 मोबाइल, 38 सिम, 5 पासबुक, 13 एटीएम और 4 बाइक बरामद किया है.
छापेमारी अभियान
देवघर में साइबर अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को भी जिला पुलिस ने अभियान चलाया. इस दोरान पुलिस ने आठ साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए देवघर पुलिस कप्तान अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सारठ थाना इलाके के झगराही, बसहाटांड़ और कुरुमटांड़ में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान 8 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें-शॉर्ट फिल्म 'टेली पौंड' ऑस्कर के लिए नामित, जमशेदपुर के कलाकारों ने किया है निर्देशित
साइबर अपराध ले रहा विकराल रूप
इन साइबर अपराधियों में से दो अपराधी झाड़ी में घुसकर साइबर अपराध को अंजाम दे रहा था, जिसके निशानदेही पर 6 और साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी साइबर अपराधी फर्जी मोबाइल नंबर से कस्टमर केयर अधिकारी और बैंक अधिकारी बन एटीएम बंद होने, केवायसी अपडेट करने के नाम पर कॉल कर ओटीपी प्राप्त कर साइबर ठगी का काम करते हैं. ये ग्रहकों से उनका आधार कार्ड नंबर लेकर लिंक खाता से पैसे का ठगी करना, फोन पे, पेटीएम, मनी रिक्वेस्ट भेजकर, गूगल पर विभिन्न प्रकार का वॉलेट, बैंक के फर्जी कस्टमर केयर नंबर पर विज्ञापन देकर लोगों से सहायता के नाम पर ठगी करना करते हैं.