देवघर: जामताड़ा के बाद साइबर अपराधियों के नए गढ़ के रूप में बदनाम हो रहे देवघर में रविवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा की ओर से गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए 8 साइबर अपराधियों को धर दबोचा है.
ये भी पढ़ें-अच्छी कानून व्यवस्था में छोटे राज्य आगे, झारखंड 21 वें नंबर पर उत्तराखंड देश में नंबर वन
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
देवघर एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की दो टीम, जिसका नेतृत्व नेतृत्व हेडक्वार्टर डीएसपी मंगल सिंह जामुदा और साइबर डीएसपी नेहा कर रहीं थीं ने जिले के मार्गोमुंडा, करौ और पथरडा इलाके में कार्रवाई कर 8 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
फर्जी बैंक अधिकारी बन कर रहे थे ठगी
गिरफ्तार सभी अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी और फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बन लोगों से ठगी कर रहे थे. ये लोग जैसे केवाईसी के नाम पर, फोन-पे जैसी कई तकनीकों का सहारा लेकर भोले भाले लोगों को अपना निशाना बना रहे थे.
बरामद हुए सामान
अरेस्ट किए गए अपराधियों के पास से 19 मोबाइल फोन,32 सिमकार्ड,7 एटीम,3 पासबुक,2 डोंगल,3 मोटरसाइकिल और 7500 रुपया बरामद किया गया है.
दो आरोपी आपस में भाई
देवघर एसपी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए 8 अपराधियों मे से तीन का पहले से भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. ये लड़ाई झगड़े, लूट, छिनतई जैसे मामलों में जेल जा चुके हैं. वहीं दो आरोपी आपस में भाई हैं. एसपी के अनुसार इन अपराधियों से पूछताछ में कई सुराग मिले हैं जिसके आधार पर छापेमारी की जा रही है.