देवघर: जिले में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद चेंबर कॉमर्स ने दोपहर बाद बाजार बंद रखने की अपील की. मधुपुर में बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर कर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने सोमवार को मधुपुर बाजार को बंद कराने की अपील करते हुए शहर का भ्रमण किया. मधुपुर में पिछले 2 दिनों में कोरोना वायरस के छह संक्रमित पाए जाने के बाद जहां प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है. प्रशासन द्वारा लोगों को घरों से बेवजह नहीं निकलने की अपील की जा रही है. वहीं, चेंबर ऑफ कॉमर्स ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दुकानदारों से सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक दुकान खोलने की अपील की जा रही है.
ये भी पढ़ें: शहीद ASI चंद्राय सोरेन का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, मंत्री चंपई सोरेन ने दी सलामी
आज चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव हेमंत नारायण सिंह के नेतृत्व में अन्य सदस्य बाजार में घूम-घूमकर दुकानदारों से दोपहर एक बजे के बाद दुकान बंद रखने की अपील करते देखे गए. इस मौके पर हेमंत नारायण सिंह ने कहा कि जिस तरह मधुपुर में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. ऐसे में सुरक्षित रहने के लिए भीड़भाड़ से बचना आवश्यक है. उन्होंने बताया कि 31 जुलाई तक चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा दवा दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को दोपहर एक बजे के बाद बंद करने की अपील की गई. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए यह जरूरी है. उन्होंने बताया कि इसके लिए माइकिंग के माध्यम से भी लोगों को जानकारी दी जा रही है. साथ ही लोगों को मास्क लगाने और शारिरीक दूरी बनाने के लिए भी जागरूक भी किया जा रहा है. इस मौके पर महेश बथवाल, अंकित लच्छीरामका, पप्पू चौधरी आदि मौजूद थे. इधर, संक्रमित पाए जाने के बाद नगर परिषद द्वारा शहर समेत बैंकों का सेनेटाइज कराया गया. वहीं, प्रशासन भी लोगों को मास्क लगाने और शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील कर रहा है.
जिले में कुल 112 कोरोना केस
बता दें कि देवघर जिले में 112 कोरोना वायरस के संक्रमित पाए गए हैं. इसमें से 63 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इन लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. देवघर में 1 की मौत हो गई है. वहीं, मुधुपर में भी दो दिनों में 6 कोरोना वायरस संक्रमितों की पहचान हुई है. वहीं, झारखंड की बात करें तो रविवार को राज्य में 200 मरीज पाए गए. राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 2832 हो गई है. कोरोना के कुल मामले 5,599 हो गए हैं. इनमें कुल 2718 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है. झारखंड में अब तक कुल 2,15,708 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 48.95% है. वहीं राज्य में मृत्यु दर 0.88% हो गई है.