देवघर: जिले में नगर निगम से इकठ्ठा किया गया कूड़ा-कचरा अब किसानों के लिए सोना उगलेगा. दरअसल, नगर निगम ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत इन कूड़ा-कचरा से खाद बनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए नगर विकास विभाग ने देवघर में नया प्लांट लगाया गया है. इस प्लांट से प्रतिदिन शहर से इकट्ठा किये गए सेैकड़ों टन कचरे को प्रोसेस कर जैविक खाद बनाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-54 डिसमिल जमीन के विवाद में चार की गई जान, मामले में दर्ज हुआ FIR, गांव में कैंप कर रही पुलिस
नगर निगम से अभी तक तकरीबन 500 टन जैविक खाद का उत्पादन किया जा चुका है. इस खाद की बिक्री की अनुमति भी विभाग दे चुकी है. अब झारखंड के कई जिलों में यह जैविक खाद किसानों को उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जाएगा. किसानों के खरीफ फसल के लिए इस समय खाद की किल्लत झेल रहे किसानों को इससे राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है.