देवघरः जिले में लूट, हत्या और छिनतई की घटना (crime in deoghar) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 1 सप्ताह में दो बार छिनतई की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. वहीं सोमवार को एक व्यापारी से अपराधियों ने दिनदहाड़े 2 लाख 87हजार रूपए छीन लिए.
देवघर में जहां श्रावणी मेले में दस हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. वहीं दूसरी और अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं. पिछले 10 दिनों के अंदर छिनतई की दूसरी घटना घटी है. बाजार समिति के पास अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. अपराधी बाजार समिति के इलाके को लगातार अपना निशाना बना रहे हैं क्योकि वहां पर कई राज्यों के खुदरा विक्रेता भारी भरकम कैश के साथ पहुंचते हैं.
अपराधियों को पुलिस का कोई भय नहीं नजर आ रहा है. वहीं सोमवार की भी घटना बाजार समिति के पास ही घटी. यहां व्यापारी से 2 लाख 87 हजार कैश की छिनतई (2 lakh 87 thousand rupees snatched) की गई है. मिली जानकरी के अनुसार व्यापारी अपने वाहन का पंचर बनवा रहा था, तभी बैग में रखे कैश को अपराधी ले उड़े. छिनतई करने वाला बाइक पर सवार था. व्यवसायी संदीप वर्णवाल बिहार के चकाई थाना क्षेत्र के मोबगछिया का रहने वाले हैं. वो 407 वाहन लेकर देवघर सामान खरीदने के लिए आए थे. मामला देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र का है.