देवघरः जिला अब साइबर अपराधियों का हब बनते जा रहा है. ऐसे में देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक साथ 13 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आपराधियों के पास से नगदी समेत कई सामान बरामद किए गए हैं.
13 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी
देश के कोने-कोने में बैठे लोगों को फर्जी बैंक अधिकारी और कस्टमर केयर अधिकारी बन ओटीपी प्राप्त कर साइबर ठगी करने वाले सारठ थाना इलाके के कपसा, पिंडारी, नीचे टोला तो मार्गो मुंडा थाना इलाके के मुरलीपहाड़ी देवीपुर थाना इलाके के घसको, पिपरबदिया, कपसा पालोजोरी थाना इलाके के डुमरकोला सोनारायठाड़ी थाना इलाके के बिंझा से कुल 13 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जो कई प्रकार से ओटीपी प्राप्त कर साइबर ठगी को अंजाम दे रहे थे.
इसे भी पढे़ं-झारखंड कांग्रेस प्रभारी RPN सिंह का रांची दौरा, सरकार के जनहित के कार्यों का करेंगे आंकलन
आपराधियों के पास से नगद बरामद
गिरफ्तार आपराधियों के पास से पुलिस ने 22 हजार नगद सहित 23 मोबाइल, 35 सिमकार्ड, 6 एटीएम, 5 पासबुक बरामद किया है. गिरफ्तार सभी साइबर अपराधियों के पूर्व के आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं.