देवघर: स्पेशल ट्रेन से धनबाद पहुंचे देवघर के छात्रों को बस के जरिए बीएड कॉलेज लाया गया. बता दें कि 116 छात्र जो कोटा में फंसे हुए थे वे अब अपने शहर पहुंच चुके हैं.
देवघर जिला प्रशाशन ने 116 छात्र-छात्राओं को बस के माध्यम से सड़क मार्ग से तकरीबन रात 1 बजे देवघर के बीएड कॉलेज लाया. जहां सभी छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी जांच के बाद जिला प्रशासन ने सेनेटाइजर, मास्क, पानी की बोतल देकर सम्मानित किया. वहीं, कई छात्रों के परिजन भी अपने बच्चें को लेने पहुंचे थे. जिसके बाद सभी को अपने-अपने घर भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें- 17 मई तक झारखंड में लागू रहेगा पहले की तरह लॉकडाउन, नहीं मिलेगी कोई रियायत: हेमंत सोरेन
बहरहाल, देवघर पहुंचे 116 छात्रों को उपायुक्त नैंसी सहाय के जरिए सभी को होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है. वहीं, उपायुक्त ने कोरोना से बचाव के उपाय भी सभी को बताएं. बता दें कि देवघर पहुंचने के बाद छात्राओं और परिजनों में घर वापसी को लेकर काफी खुश दिखे.