देवघर: स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे साइबर अपराध के खिलाफ अभियान में आज फिर देवघर पुलिस को सफलता हाथ लगी है. जानकारी देते हुए देवघर पुलिस कप्तान अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जिले के सारठ थाना इलाके के नयाखरना, मधुपुर थाना इलाके के लखनुआ चकबागजोरा पसिया, पालोजोरी थाना इलाके के जरगडी, मोहनपुर थाना इलाके के श्रीरामपुर और खड़गड़िहा से कुल 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ेंःसाइबर अपराध का नया केंद्र बना देवघर का यह इलाका, हिट लिस्ट में हैं झारखंड के 4 जिले
साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीम लगाई गईं थीं जिसका नेतृत्व डीएसपी मंगल सिंह जामुदा और साइबर डीएसपी नेहा बाला कर रही थी.
सभी अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बन फर्जी मोबाइल से लोगों को फोन कर ओटीपी प्राप्त कर कई डिजिटल तकनीक से ठगी करते थे. आरोपियों के पास से 14 मोबाइल फोन, 22 सिमकार्ड, 15 पासबुक, 3 चेकबुक, 8 एटीएम, 2 पॉश मशीन,1 राउटर, 2 मोटरसाइकिल और 17 हजार 500 रुपया नगद बरामद किए गए हैं.
यह भी पढ़ेंः साइबर क्राइम पर देवघर पुलिस का कसता शिकंजा, 14 अपराधी गिरफ्तार
बहरहाल गिरफ्तार साइबर अपराधियो में लालू अंसारी और शमीम अंसारी दोनों ही आपस में भाई है और सीएसपी संचालक है जो साइबर अपराधियों से 10 प्रतिशत की कमीशन पर पैसे निकासी का काम करते था. वहीं गिरफ्तर सभी साइबर अपराधियो से मिली इनपुट के आधार पर पुलिस छापेमारी में जुट गई है.